इन स्टार्स ने वेद - शस्त्रों से चुन-चुनकर निकाले बच्चों के नाम, मलतब जानने के लिए लेना पड़ेगा गूगल बाबा का सहारा

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के घर बेटे का जन्म हुआ है। जन्म के साथ ही एक्ट्रेस ने उनके नाम का भी खुलासा किया है। उनके बेटे का नाम बेहद हटकर है, आइए आपको बताते हैं ऐसे स्टार्स जिन्होंने अपने बच्चे का नाम सबसे हटकर रखा।

01 / 08
Share

बॉलीवुड सितारों के बच्चों के अनोखे नाम

बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, बात चाहे इनके पार्टनर की हो या होने वाली संतान की फैंस इनके जीवन से जुड़ी हर जानकारी को बारीकी से जानना चाहते हैं। हाल ही में यामी गौतम ने अपने बेटे का नाम बताते हुए सबको ये सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिरकार बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों के इतने अनोखे और अर्थपूर्ण नाम कैसे रखते हैं। आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बच्चों के नाम जो सबसे हटकर हैं।

02 / 08
Photo : Instagram

यामी गौतम

यामी गौतम के घर हाल ही में बेटे की किलकारी गूंजी है। उन्होंने अपने बेटे का नाम काफी हटकर रखा है। उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदावेद रखा है जिसका अर्थ वेद से लिया गया है।

03 / 08
Photo : Instagram

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम वामीका रखा है और बेटे का नाम अकाय रखा है। अकाय का अर्थ है जिसका कोई शरीर नहीं जो निराकार है यह भगवान शिव को दर्शाता है।

04 / 08
Photo : Instagram

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है। जिसका अर्थ है मन की शांति । यह एक अनोखा नाम है जो बेहद कम लोगों का होता है।

05 / 08
Photo : Instagram

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan)

ऋतिक ने अपने बेटों को ऋहान और ऋधान नाम दिया है। दोनों ही नाम बड़े प्‍यारे हैं। ऋहान नाम का मतलब होता है जिसे ईश्‍वर ने चुना हो। ऋधान नाम का अर्थ होता है बड़े दिल वाला। यह नाम सबसे हटकर हैं।

06 / 08
Photo : Instagram

शिल्पा शेट्टी-राज कुन्द्रा

शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा एक बेटा और बेटी के माँ-बाप है। उनकी बेटी का नाम समीशा है और बेटे का नाम वियान है। दोनों नामों का अर्थ बेहद खूबसूरत है। वियान का मलतब है जीवन की खुशियां और समिशा का अर्थ है सबसे सुंदर ।

07 / 08
Photo : Instagram

पंखुड़ी अवस्थी

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। उन्होंने सबसे हटकर अपने बेबी का नाम रखा । जो है राध्या और रादित्य , इनका ये नाम भगवान कृष्ण और लक्ष्मी जी से जुड़ा हुआ है।

08 / 08
Photo : Instagram

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार एक बेटा और बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम नितारा है और बेटे का नाम आरव है। दोनों के नाम का मतलब बहुत अच्छा है।