टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन, सिर्फ 151 रुपये में मिलेंगे 25 से ज्यादा OTT ऐप्स और 300+ लाइव चैनल्स की सुविधा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। बीएसएनएल ने ओटीटी लवर्स और टीवी चैनल्स देखने को वाले यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश कर दिया है। BSNL के नए प्लान से जियो-एयरटेल की टेंशन बढ़ने वाली है।
BSNL iStock

बीएसएनएल ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया धांसू प्लान।(फोटो क्रेडिट-iStock)

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल हमेशा से ही लोगों को सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स मुहैया कराती रही है। भले ही निजी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हों लेकिन BSNL आज भी सालों पुरानी कीमत पर ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। अब BSNL ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसने जियो, एयरटेल और वीआई की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ा दी है।

जुलाई 2024 में जियो, एयरटेल और वीआई की तरफ से रिचार्ज प्लान्स महंगे किए जाने के बाद लाखों की संख्या में मोबाइल यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट हो गए थे। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए बीएसएनएल सालों से मोबाइल यूजर्स की फेवरेट कंपनी रही है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए BSNL ने तेजी से अपने ऑप को अपग्रेड किया है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए अब ऐसे प्लान्स भी ऑफर कर रही है जिसमें OTT Apps और TV Channels की सुविधा दी जा रही है।

आपको बात दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी की तरफ से इस साल की शुरुआत में BiTV सर्विस की शरुआत की गई थी। कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को इसका फ्री एक्सेस भी दिया था। BSNL की यह सर्विस करोड़ों यूजर्स को एक ही जगह पर ओटीटी ऐप्स और लाइव टीवी चैनल्स देखने की सुविधा देता है। अगर आप अलग अलग ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो BiTV की सर्विस आपको इस टेंशन से फ्री कर देगी और साथ ही आपके पैसे भी बचाएगी।

BSNL लाया धमाकेदार प्लान

BiTV सर्विस में बीएसएनएल ने एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान जोड़ा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए BiTV premium Pack लेकर आई है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को सिर्फ 151 रुपये में तगड़े ऑफर्स दे रही है। BSNL ने अपने इस प्रीमियम पैक प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके दी है।

आपको बता दें कि BiTV के 151 रुपये के प्रीमियम प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, Aha, Shemaroo, Lionsgate, Sun Nxt Chaupal, Discovery, Epic ON, ETV Win जैसे 25 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा इस अगर आप टीवी चैनल्स देखते हैं तो आपको इसमें 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स की भी सुविधा मिलती है।

BSNL की लिस्ट में ये प्लान भी हैं मौजूद

आपको बात दें कि BiTV सर्विस में सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास दो सबसे सस्ते प्लान भी मौजूद है। आप इसमें 28 रुपये का प्लान भी ले सकते हैं जो कि 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको Lionsgate, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Gujari और Friday का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें 9 कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी ऐप्स भी दिए जाते हैं।

BSNL के पास एक 29 रुपये का प्लान भी मौजूद है। इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ShemarooMe, Lionsgate, Dangal Play और VROTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited