Elvish Yadav Snake Venom Case: हवाबाजी के लिए एल्विश ने फैंस से बोले ये 7 झूठ, रोते हुए पिता ने TV पर खोली सच्चाई

Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। बीते 17 मार्च को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पिछले साल एल्विश पर नोएडा के सेक्टर 49 थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर एल्विश को कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एल्विश को जेल में 3 दिन हो गए हैं। गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता का बयान आया है।

01 / 05
Share

​एल्विश यादव की सच्चाई आई सामने

Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव के गिरफ्तार होने के बाद, उनके पिता का बयान काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि एल्विश के पास कोई लग्जरी गाड़ी नहीं है। ना ही उसके पास दिल्ली-एनसीआर में कोई फ्लैट है। उसके पास एक फॉर्च्यूनर और वैगनआर कार है। फॉर्च्यूनर पर लोन चल रहा है। साथ ही यूट्यूब की कमाई से उसका नया घर नहीं बन रहा है। यह घर एल्विश के पिता के पैसे से बन रहा है।

02 / 05
Photo : Instagram

लग्जरी गाड़ियों का मालिक नहीं है एल्विश

एल्विश यादव के पास कोई भी लग्जरी गाड़ी नहीं है। वह जो भी गाड़ियां दिखाते हैं वह सिर्फ हवाबाजी। शूट के लिए किराए पर लेते थे। इसका खुलासा पिता ने किया है।

03 / 05
Photo : Instagram

नया घर यूट्यूब की कमाई से नहीं पापा के लोन से बन रहा है

एल्विश यादव का नया घर उनके यूट्यूब की कमाई से नहीं बन रहा है। यह घर उनके पिता की कमाई से बन रहा है।

04 / 05
Photo : Instagram

दुबई वाला घर फेक

एल्विश का दुबई में भी कोई घर नहीं है। इसका खुलासा एल्विश के पिता ने किया है।

05 / 05
Photo : Instagram

पार्टियों के शौकीन

एल्विश पार्टियों के शौकीन हैं। वह अपने वीडियो के लिए ही महंगी गाड़ियों को किराये पर लेता था।