Paresh Rawal Net Worth: करोड़ों के धन पर राज करते हैं परेश रावल, मिस इंडिया को वाइफ बनाकर प्यार का वादा किया था पूरा

Paresh Rawan Net Worth: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जब से एक्टर ने हेरा-फेरी 3 छोड़ी है तभी से हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि इतने सालों से काम करने के बाद आज परेश रावल कितना पैसा जोड़ चुके हैं। उनके परिवार से लेकर उनके करियर तक के बारे में यहाँ पढें।

01 / 07
Share

परेश रावल की लाइफ और उनका करियर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने फिल्म हेरा-फेरी 3 को छोड़ दिया है और साइन किए हुए पैसे भी लौटा दिए हैं। ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि परेश रावल ने इतनी अमाउन्ट वापिस कर दी, क्या वह रोजाना करोड़ों कमाते हैं। उनके परिवार में कौन-कौन है और उनकी इनकम कहां से होती है ये सब जाने के लिए पढें ये स्पेशल रिपोर्ट

02 / 07
Photo : Social Media

40 साल से इंडस्ट्री में हैं परेश रावल

बॉलीवुड फिल्मों नायाब कलाकार जो कभी स्पोर्टिंग रोल में तो कभी लीड रोल में छा जाते हैं वह पिछले 40 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने 1985 में अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से रोल से की थी। उसके बाद वह टीवी सीरियल में काम करने चले गए।

03 / 07
Photo : Social Media

परेश रावल की हिट फिल्में

परेश रावल ने वैसे तो अनगिनत फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी हैं जिसे देखना आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं। इसमें शामिल हैं वेलकम बैक, हेरा-फेरी, फिर हेरा-फेरी, भागम-भाग, हंगामा, ओमाईगॉड शामिल हैं।

04 / 07
Photo : Social Media

परेश रावल का परिवार

अभिनेता ने पूर्व मिस इंडिया रह चुकी स्वरूप संपत से शादी की है। कपल के दो बच्चे हैं। उनके दो बेटे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करते हैं एक स्क्रिप्ट राइटर है तो दूसरा थिएटर आर्टिस्ट है।

05 / 07
Photo : Social Media

परेश रावल की नेट वर्थ

परेश रावल की नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास करीब 198 करोड़ की संपत्ति है। जोकि उनके फिल्मी करियर से बनी है। एक्टर फिल्मों के अलावा एडवरटिसमेंट, रियल एस्टेस से कमाते हैं।

06 / 07
Photo : Social Media

राजनीति में भी आजमाया हाथ

परेश रावल ने 2014 से 2019 तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तहत अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। सितंबर 2020 में उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

07 / 07
Photo : Social Media

परेश रावल को मिले ये पुरस्कार

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार: वो छोकरी और सर (1994) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता। फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार: हेरा फेरी (2001) और आवारा पागल दीवाना (2003) के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता। पद्म श्री: मनोरंजन उद्योग में उनके योगदान के लिए 2014 में सम्मानित किया गया।