देश

भारतीय वायुसेना ने जारी किया NOTAM, पढ़ें क्या है ये प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के पास वृहद युद्धाभ्यास की घोषणा की है। यह अभ्यास 25 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसमें लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे। इसका उद्देश्य सीमाओं पर संचालन क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया और संयुक्त बलों के तालमेल को परखना है।
notam news

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के पास वृहद वायु सेना युद्धाभ्यास की घोषणा की।(फोटो सोर्स: iStock)

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के पास वृहद वायु सेना युद्धाभ्यास की घोषणा की है। यह अभ्यास 25 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

इस युद्धाभ्यास में आधुनिक लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे। इसका उद्देश्य सीमाओं पर संचालन क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया और संयुक्त बलों के तालमेल को परखना बताया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास माना जा रहा है, जो पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में फैला होगा और क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

क्या होता है NOTAM?

भारतीय वायुसेना और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (DGCA) समय-समय पर NOTAM यानी “Notice to Airmen” जारी करते हैं। यह एक आधिकारिक सूचना होती है, जो विमान चालकों और एयरलाइन कंपनियों को हवाई सुरक्षा, नेविगेशन और संचालन संबंधी जरूरी बदलावों के बारे में अवगत कराती है।

NOTAM आमतौर पर तब जारी किया जाता है जब किसी हवाई क्षेत्र में अस्थायी बदलाव होता है, जैसे रनवे बंद होना, कोई नई बाधा या अस्थायी संरचना, या फिर किसी क्षेत्र में सैन्य अभ्यास, ड्रोन उड़ान या प्राकृतिक आपदा जैसी असामान्य स्थिति। इसके अलावा, वायुयान संचालन में बदलाव, नेविगेशन उपकरण में समस्या या एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़ी असुविधा होने पर भी यह नोटिस जारी किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Shivani Mishra author

    Covering stories of public interest in crime and politics now. Entertainment enthusiast over five years. Reporting across Maharashtra.और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited