टीवी मसाला

Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' पर लताड़े गए बसीर अली, चेतावनी देते हुए बोलीं फराह खान- बाहर कर दिये जाओगे...

Bigg Boss 19 Farah Khan Angry On Baseer Ali: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार को इस सप्ताह फराह खान होस्ट करने वाली हैं। खास बात तो यह है कि वह कई कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ती नजर आएंगी। यहां तक कि बसीर अली पर भी फराह खान का गुस्सा फूटा है।
bigg boss 19 (51)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Farah Khan Angry On Baseer Ali: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचा दिया है। 'बिग बॉस 19' में बीते दिन कैप्टेंसी टास्क में जमकर बवाल देखने को मिला। जहां टास्क के बीच अभिषेक बजाज और बसीर अली में जमकर झगड़ा हुआ। वहीं नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर आरोप लगाया कि अमाल ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है। लेकिन इन सभी चीजों का हिसाब फराह खान ने वीकेंड का वार में दिया। 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में फराह खान ने नेहल चुडासमा को तो जमकर लताड़ा ही। वहीं वह बसीर अली (Baseer Ali) की क्लास लेने से भी जरा भी पीछे नहीं रहीं। बताया जा रहा है कि फराह खान (Farah Khan) ने बसीर अली से कहा है कि वह शो में सबसे नेगेटिव कंटेस्टेंट दिख रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 19' में फराह खान (Farah Khan) ने बसीर अली (Baseer Ali) को ही सबसे ज्यादा लताड़ लगाई है। टास्क में बसीर अली ने अभिषेक बजाज को लूजर कहा था, साथ ही वह बाकी कंटेस्टेंट्स के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुके हैं। ऐसे में फराह खान ने बसीर अली से पूछा कि आप खुद को समझते क्या हैं। फराह खान ने बसीर को फटकारते हुए कहा, "आप क्या समझते हो बसीर। आप राजा हो कहीं के? जो आपको बाकी सभी प्लेयर्स शिटी लगते हैं। कोई आपके लायक ही नहीं है।" बता दें कि फराह खान ने बसीर अली को बाहर निकालने की भी चेतावनी दी।

फराह खान (Farah Khan) ने बसीर अली (Baseer Ali) से कहा कि आप घर में सबसे नेगेटिव कंटेस्टेंट दिख रहे हैं। अगर आपने अपना नकली गुस्सा दिखाना बंद नहीं किया तो आपको बाहर निकाल दिया जाएगा। बता दें कि बीते दिन टास्क में बसीर अली ने ब्लैकबोर्ड स्विमिंग पूल में भी फेंक दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited