सिनेप्रेमियों के लिए सितंबर का महिना होगा मजेदार, 'जॉली एलएलबी 3' से लेकर 'बागी 4' सहित रिलीज होंगी ये 8 फिल्में

Movies Release in September 2025: 'बागी 4' से लेकर 'जॉली एलएलबी 4' सहित एक के बाद एक कई बॉलीवुड फिल्में साल 2025 में सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

01 / 09
Share

सितंबर में रिलीज होंगी ये 8 फिल्में...

Movies Release in September 2025: साल 2025 में सितंबर के महीने की शुरुआती हो चली है। निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए सितंबर का चुना है। इस महीने में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' से लेकर अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' सहित 8 बेहतरीन फिल्में सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...

02 / 09
Photo : IMDb

'निशांची'

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'निशांची' 19 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस मूवी में ऐश्वर्या ठाकरे और वेदिका पिंटो नजर आएंगी। फैन्स इस मूवी को देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।

03 / 09
Photo : IMDb

'द बंगाल फाइल्स'

'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद साल की सबसे बहुप्रतीक्षित राजनीतिक-ड्रामा फिल्मों में से एक 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है।

04 / 09
Photo : IMDb

'जॉली एलएलबी 3'

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा बेस्ड मूवी 'जॉली एलएलबी 3' भी 19 सितंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। इस कॉमेडी फिल्म का टीजर लोगों को खूब पसंद आया।

05 / 09
Photo : IMDb

'हीर एक्सप्रेस'

दिविता जुनेजा की फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' को चुनने के लिए मेकर्स ने 19 सितंबर का दिन चुना है। फिल्म का क्लैश 'जॉली एलएलबी 3' से होता दिखाई देगा।

06 / 09
Photo : IMDb

'एक चतुर नार'

दिव्या खोसला की डार्क कॉमेडी और थ्रिलर मूवी 'एक चतुर नार' को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी नील नितिन मुकेश भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 सितंबर के दिन रिलीज होगी।

07 / 09
Photo : IMDb

'लव इन वियतनाम'

12 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'लव इन वियतनाम' तुर्की के उपन्यास "मैडोना इन अ फर कोट" से प्रेरित है। इस मूवी में शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर अहम रोल में दिखाई देंगे।

08 / 09
Photo : IMDb

'उफ्फ ये सियापा'

सोहम शाह, नुसरत भरुचा और नोरा फतेही की फिल्म 'उफ्फ ये सियापा' का निर्देशन अशोक जी ने किया है। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

09 / 09
Photo : IMDb

'बाघी 4'

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी संजय दत्त, सोनम बजवा और हर्नाज संधू अहम रोल में दिखाई देंगी।