फाइनल में हैट्रिक लेकर मोहम्मद नवाज ने रचा इतिहास

Mohammad Nawaz,Hat Trick for Pakistan in T20Is: पाकिस्तान के बांए हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने रविवार को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में मुकाबले में अपनी फिरकी का जादू दिखाया। उनकी कसी हुई स्पिन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान खिताब अपने नाम करने में सफल रहा। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 141 रन का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को 15.5 ओवर में 66 रन पर ढेर कर दिया और पाकिस्तान को 75 रन के अंतर से खिताब जिता दिया। अफगानिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद नवाज रहे। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)

त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में मारा पंजा
01 / 07

त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में मारा पंजा

​पाकिस्तान के बांए हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 142 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जिसमें हैट्रिक शामिल हैं। नवाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक ओवर मेडन भी डाला। अपने स्पेल में उन्होंने 11 गेंदें डॉट फेंकी। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

बने प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज
02 / 07

बने प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज

पाकिस्तान की खिताबी जीत के बाद फाइनल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। मैच में नवाज ने 25(21) रन बनाने के अलावा 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं सीरीज में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 120 रन बनाए और 10 विकेट भी चटकाए इसके लिए नवाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से भी नवाजा गया।(फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

नवाज ने ऐसे चटकाई हैट्रिक
03 / 07

नवाज ने ऐसे चटकाई हैट्रिक

मोहम्मद नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दारविश रसूली को एलबीडब्लू किया इसके बाद अगली गेंद पर अजमतउल्लाह ओमरजई को विकेट के पीछे मोहम्मद हारिस के हाथो कैच करा दिया। इसके बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान का स्टंपिंग कराकर उनकी पारी का अंत करके हैट्रिक पूरी कर ली। नवाज ने अपने स्पेल की पहले सात गेंद में एक रन दिया और हैट्रिक पूरी की। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

T20I हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर
04 / 07

T20I हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर

31 वर्षीय मोहम्मद नवाज अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन ये कारनामा कर चुके हैं। फहीम अशरफ ने साल 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी और हसनैन ने भी श्रीलंका के खिलाफ 2019-20 में लाहौर में हैट्रिक अपने नाम की थी। नवाज टी20आई में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 के मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले वो पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पिछले साल बिग बैश टी20 के फाइनल में मार्नस लाबुशेन ने ये कारनामा किया था। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दूसरे प्लेयर
05 / 07

अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले दूसरे प्लेयर

मोहम्मद नवाज अफगानिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज और पहले स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने साल 2024 के टी20 विश्व कप के दौरान किंग्सटाउन में हैट्रिक ली थी। उसके बाद अब मोहम्मद नवाज इस मुकाम पर बतौर स्पिनर पहुंचे हैं। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

किया करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
06 / 07

किया करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

19 रन देकर 5 विकेट मोहम्मद नवाज के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी बन गया है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में नवाज 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने में सफल हुए हैं। इससे पहले उनका T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट था जो उन्होंने शारजाह में साल 2022 में हांगकांग के खिलाफ किया था। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

नवाज का ऐसा रहा है टी20 करियर
07 / 07

नवाज का ऐसा रहा है टी20 करियर

​पाकिस्तानी टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले मोहम्मद नवाज का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर अबतक शानदार रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2016 में यूएई के खिलाफ बांग्लादेश के मीरपुर में टी20 डेब्यू किया था। तब से अबतक नवाज पाकिस्तान के लिए 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48 पारी में 18.22 के औसत से 638 रन बनाए हैं। साथ ही 68 पारी में गेंदबाजी करते हुए 22.55 के औसत से और 7.26 की इकोनॉमी से 70 विकेट चटकाए हैं। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited