इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का विश्व रिकॉर्ड
Biggest Win Ever in ODI History by runs: हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट और जैकब बैथल की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद जीत के लिए मिले 415 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.4 ओवर में 72 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में रन अंतर के आधार पर सबसे बड़ी जीत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) दर्ज हो गया।(फोटो क्रेडिट England Cricket X)

दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को साउथैमप्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 342 रन के अंतर से जीत दर्ज की। जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में रन अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का नया विश्व रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20.5 ओवर में 9 विकेट पर 72 रन बना सकी। टेम्बा बावुमा चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।(फोटो क्रेडिट AP)

तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट इतिहास में रन अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज था। भारत ने साल 2023 में श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में 317 रन के अंतर से मात दी थी। 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई थी। (फोटो क्रेडिट AP)

रूट और बैथेल ने मचाया बल्ले से धमाल
मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसमें जैकब बैथेल और जो रूट की पारियों का अहम योगदान था। बैथेल ने 110(82) रन और जो रूट ने 100(96) रन की पारी खेली। के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 (144) रन की साझेदारी हुई। दोनों स्कोर को 16.2 ओवर में 117 रन से 40.2 ओवर में 3 विकेट पर 299 रन तक ले गए।(फोटो क्रेडिट ICC X)

रूट ने जड़ा वनडे करियर 19वां शतक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए करियर का 19वां वनडे शतक 95 गेंद में 6 चौके की मदद से पूरा किया। इसी स्कोर पर उनकी पारी भी खत्म हुई। साल 2025 में रूट के बल्ले से वनडे में निकला यह तीसरा शतक है। उन्होंने फरवरी में लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ 120 और वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में कार्डिफ में नाबाद 166 रन की पारी खेली थी। (फोटो क्रेडिट AP)

बैथेल ने जड़ा करियर का पहला शतक
21 वर्षीय जैकब बैथेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक 76 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से जड़ा। वो 82 गेंद में 110 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 134.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। (फोटो क्रेडिट AP)

जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाया। आर्चर ने बाइडन कार्स के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के टॉप आर्डर को घुटनो पर ला दिया। 9.5 ओवर में द. अफ्रीका ने 24 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। आर्चर ने 5 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल थे। आर्चर ने मैच में 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। (फोटो क्रेडिट England Cricket X)

दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
इंग्लैंड की टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज शुरुआती दो मैच में हार के बाद गंवा दी थी। उसके पास अपनी साख बचाने का साउथैमप्टन में आखिरी मौका था। ऐसे में उन्होंने पहले तो 400 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को तीन अंक के आकंड़े तक भी नहीं पहुंचने दिया। इस धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड अपनी साख बचाने में सफल रहा। (फोटो क्रेडिट AP)

दो अंक के आंकड़े को नहीं छू पाए 7 प्रोटियाज
दक्षिण अफ्रीका के 11 में 7 बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन वनडे में दो अंक के आंकड़े को छूने में नाकाम रहे। कार्बिन बॉश(20), केशव महाराज(17) और ट्रिस्टन स्टब्स(10) तीन सबसे सफल द. अफ्रीक बल्लेबाज मैच में रहे। (फोटो क्रेडिट England Cricket X)

जो रूट ने रच दिया इतिहास, बन गए दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी

पिज्जा-बर्गर भी खाते हैं फिर भी रहते हैं स्लिम-ट्रिम, क्या है विक्की कौशल का फिटनेस फंडा, जानिए सीक्रेट डाइट

कंप्यूटर साइंस का घट गया ट्रेंड! IT सेक्टर में इंजीनियरिंग के इस ब्रांच की डिमांड, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

स्विट्जरलैंड नहीं जा पा रहे हैं तो जाएं 'मिनी स्विट्जरलैंड', नैनीताल से सिर्फ 3 घंटे दूर

फाइनल में हैट्रिक लेकर मोहम्मद नवाज ने रचा इतिहास

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें थीम, महत्व और इतिहास

Ashes 2025: इंग्लैंड को मिली बड़ी खुशखबरी, प्रेक्टिस करने लौटे कप्तान बेन स्टोक्स

New Vice President: सीपी राधाकृष्ण ने बी सुदर्शन रेड्डी को कितने वोटों से हराया? उपराष्ट्रपति चुनाव के एक-एक वोट का हिसाब

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने लिया कुनिका सदानंद से बदला, तीखे शब्दों से गौरव खन्ना ने भी किया वार

Jugaad Video: अगर लगाएंगे ऐसा जुगाड़ तो चोर कभी चुरा नहीं सकेगा आपकी बाइक, लोग बेोले- लुटेरों को याद आ जाएगी नानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited