वायरल

Jugaad Video: अगर लगाएंगे ऐसा जुगाड़ तो चोर कभी चुरा नहीं सकेगा आपकी बाइक, लोग बेोले- लुटेरों को याद आ जाएगी नानी

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर बाइक चोरी से बचाने वाला यह हैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस हैक के बाद चोर-लुटेरों को किसी भी बाइक को चोरी करना एक बड़ा चैलेंज बन जाएगा।
jUGAAD Video

बाइक चोरी से बचाने का जुगाड़ (एक्स)

Jugaad Video: आपने अक्सर देखा होगा कि बाइक में लॉक लगाने के बाद भी चोर उसे चोरी कर ले जाते हैं। कई बार लोग अपनी बाइक चोरी होने से बचाने के लिए उसमें भारी-भरकम जंजीर और लॉक लगाते हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ऐसा हैक शेयर किया है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद चोर कभी भी आपकी बाइक चुरा नहीं पाएगा।

बाइक चोरी होने से बचाने का जबरदस्त जुगाड़

सोशल मीडिया पर बाइक चोरी से बचाने वाला यह हैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस हैक के बाद चोर-लुटेरों को किसी भी बाइक को चोरी करना एक बड़ा चैलेंज बन जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटपफॉर्म एक्स पर यूजर ने बाइक चोरी से बचाने का यह देसी जुगाड़ बताया है। इस देसी जुगाड़ के सामने आने के बाद यूजर्स इसे बनाने वाले की जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि अब चोर-लुटेरों को उनकी नानी याद आ जाएगी। देखें वीडियो-

इस जबरदस्त हैक वीडियो को @syadvada169665 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'वाह, क्या देशी जुगाड़ है चोरों से बचने का। इसे देख चोर भी सदमे में है।' आप देख पाएंगे कि बाइक को ब्रेक लगाने वाले लीवर को दबाकर हैंडल को एक छल्ले के साथ लॉक कर दिया गया है। इस पर एक ताला जड़ दिया गया है। इससे बाइक का हैंडल पूरी तरह से लॉक हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited