वायरल

अरी मोरी मइया... बचाओ...! पिंजरे में हुआ मौत का खेल, शेर ने दबोचा शख्स का पैर, Video देख हलक में आ जाएगी जान

चिड़ियाघर हो या जंगल, शेर हमेशा खतरनाक और शिकारी जानवर ही रहता है। लेकिन कई लोग उन्हें पालतू समझने की गलती कर बैठते हैं और सीधे मौत से खेलने लगते हैं। ऐसे में कब शेर का मूड सनक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में।
lion grabbed the mans leg in the cage

पिंजरे में घुसे शख्स को शेर ने दबोचा (X/@saahira_a)

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो हर रोज वायरल होते हैं, जिनमें कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों की सांसें थम जाती हैं। आज एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डरावने वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर के पिंजरे में घुसे एक शख्स पर शेर ने हमला कर दिया और उसकी टांगों को दबोच लिया। यह वीडियो देख लोगों के तो प्राण ही सूख गए। वीडियो को देख कई लोगों ने इसे 'मौत का खेल' बताया।

गुस्से से लाल हुआ शेर

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरू में दो शख्स शेर के पिंजरे के अंदर घुसे हुए हैं, जहां एक शख्स उस शेर के साथ खेलने या उसे छेड़ने की कोशिश करता है। जिस पर शेर भड़क उठता है और वह अपने खतरनाक पंजों से उनमें से एक का पैर दबोच लेता है। शख्स पर शेर के हमला करते ही पिंजरे में उन दोनों लोगों की चीखें गूंजने लगती हैं। शख्स दर्द से तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: आंटी ने तो जुगाड़ को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया, अंकल के फटे-पुराने अंडरवियर को बना दिया सब्जी लाने वाला थैला

पिंजरे में घुसे शख्स पर कर दिया हमला

पिंजरे के अंदर मौजूद उस शख्स का साथी एक डंडे से शेर को मारकर उसे दूर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शेर है कि वह उस शख्स के पैर को छोड़ने का नाम नहीं लेता। वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शेर उस वक्त काफी गुस्से में था। ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने सोते हुए शेर को जगा दिया हो। आखिरकार, जैसे-तैसे किसी तरह भी शख्स को शेर के चंगुल से छुड़वाया जाता है, लेकिन तब तक तो हालात एकदम मौत के मुहाने पर पहुंच चुके थे।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @saahira_a नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम यूजर्स के कमेंट्स भी आए हैं। जहां कई लोगों ने इसे खतरनाक और जानलेवा बताया, तो कई लोगों ने उस शख्स के खूब मजे लिए जिसके पैर को शेर ने दबोच रखा था। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "शेर को छेड़ना मत, ये पालतू नहीं जंगली हैं!" दूसरे ने लिखा, "शेर पिंजरे में कैद होने के बाद भी जंगल का राजा ही होता है। अच्छा हुआ कि बस पैर पकड़ा था।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited