वायरल

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गोलगप्पा विक्रेता ने अपने स्टॉल पर बड़ा ही क्रांतिकारी ऑफर शुरू किया है। दरअसल, इस ऑफर के तहत वह गोलगप्पा वाला अपने ग्राहकों को 'बाबू' बोलने पर फ्री में पानीपूरी खिला रहा है।
offer of the golgappa vendor

पानीपूरी विक्रेता अपने ग्राहकों को दे रहा शानदार ऑफर (Instagram/@rohit_tm_00)

चाहे कोई कितनी भी हेल्दी डाइट की बातें कर ले, लेकिन सड़क किनारे लगे ठेले पर मिलने वाली चटपटी पानी-पूरी का मजा तो अलग ही है। ये मजा हर कोई लेना चाहता है। लेकिन क्या हो जब आपको यह मजा बिना पैसे के अगर फ्री में मिल जाए? ये तो सोचकर ही मुंह में पानी आ गया। परंतु कुछ ऐसा ही मौका एक पानीपूरी वाला अपने ग्राहकों को दे रहा है।

गोलगप्पे वाले ने निकाला गजब का स्कीम

दरअसल, बाजार में ठेला लगाने वाले एक गोलगप्पे वाले ने एक ऐसा ही अनोखा ऑफर लॉन्च किया है। जी हां, लेकिन उसका यह ऑफर सिर्फ एक शर्त पर मिल रहा है, जिसमें शर्त ये है कि इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को उस गोलगप्पे वाले के लिए एक शब्द बोलना है और वह शब्द है 'बाबू'। जी, गोलगप्पे वाले का यहीं ऑफर है। अगर कोई उसे 'बाबू' बोलता है तो वह उसे फ्री में पानीपूरी खिलाएगा।

गोलगप्पे वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस अनोखे ऑफर को लॉन्च करने वाले गोलगप्पे के स्टॉल का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोलगप्पे वाले ने अपने स्टॉल पर एक पोस्टर लटका रखा है जिस पर स्टॉल का नाम 'आशिक पानीपूरी' लिखा हुआ है। साथ ही उस पोस्ट पर गोलगप्पे वाले की तरफ से ग्राहकों को दिए जाने वाले ऑफर के बारे में भी लिखा गया है। ऑफर के तहत पोस्टर पर लिखा गया है, 'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री!'

इस ऑफर पर लोगों ने खूब लिए गोलगप्पे वाले के मजे

इस ऑफर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा। पानीपूरी के उस स्टॉल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rohit_tm_00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने बड़ी मजेदार कमेंट भी किए हैं। जहां एक यूजर ने उस गोलगप्पे वाले के मजे लेते हुए लिखा, "सोना बोलने पर पूरा स्टॉल ही दे देगा भाई।" दूसरे ने लिखा, "तब तो शाम तक पानीपूरी के साथ-साथ तू भी नहीं बचेगा।" तीसरे ने लिखा, "अगर किसी ने उसे बाबू भइया बोला तो क्या फ्री वाली पानीपूरी मिलेगी?"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited