क्रिकेट

Ashes 2025: इंग्लैंड को मिली बड़ी खुशखबरी, प्रेक्टिस करने लौटे कप्तान बेन स्टोक्स

Ben Stokes Injury: एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ी राहत मिली है। टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के बाद ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की टीमें पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच खेलेंगी। इस सीरीज में बेन स्टोक्स का खेलना जरूरी है।
Ben stokes sad AP

बेन स्टोक्स (फोटो- AP)

Ben Stokes Injury: एशेज सीरीज 2025 से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ी राहत मिली है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

चोट के बाद वापसी से टूटी आशंकाएं

जुलाई में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान कंधे की चोट झेलने वाले स्टोक्स को लेकर माना जा रहा था कि वह करीब 6-7 हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे। इस वजह से उनकी एशेज में भागीदारी पर भी सवाल उठ रहे थे। लेकिन स्टोक्स ने उम्मीदों से कहीं पहले डरहम काउंटी टीम के साथ नेट्स में वापसी कर सभी आशंकाओं को खत्म कर दिया।

डरहम कोच की पुष्टि

डरहम के कोच रयान कैंपबेल ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव पर स्टोक्स की वापसी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि “स्टोक्स ट्रेनिंग पर वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते से बल्लेबाजी शुरू कर दी है। उनका सेशन वाकई शानदार रहा। करीब दो घंटे तक बल्लेबाजी करने के बाद उनकी लय अच्छी दिख रही है। हालांकि, गेंदबाजी शुरू करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा।”

एशेज में स्टोक्स की अहमियत

कैंपबेल का मानना है कि इंग्लैंड अगर एशेज जीतना चाहता है, तो स्टोक्स का पांचों टेस्ट में खेलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 'स्टोक्स टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा वह तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में एक बेहतरीन विकल्प हैं। लंबे स्पेल डालकर वह विकेट दिलाने में सक्षम हैं। उनकी मेहनत और जुनून उन्हें अब तक के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक बनाते हैं।”

वर्कलोड को लेकर चिंता

हालांकि कैंपबेल ने स्टोक्स की फिटनेस और वर्कलोड को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'स्टोक्स एशेज के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे, लेकिन क्या वह लगातार पांच टेस्ट मैच खेल पाएंगे, इस पर मुझे संदेह है। वह जरूर कोशिश करेंगे, लेकिन वर्कलोड उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।'

भारत के खिलाफ आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे स्टोक्स

भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान चौथे टेस्ट में चोटिल होने के बाद स्टोक्स पांचवें और निर्णायक टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited