पिज्जा-बर्गर भी खाते हैं फिर भी रहते हैं स्लिम-ट्रिम, क्या है विक्की कौशल का फिटनेस फंडा, जानिए सीक्रेट डाइट
क्या आपने कोई ऐसी व्यक्ति देखा है जो खूब पिज्जा-बर्गर खाता है फिर भी मोटा नहीं होता? आपको बता दें कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। बहुत से लोग अक्सर पूछते हैं कि आखिर इतना जंक फूड खाकर भी विक्की कौशल कैसे फिट रहते हैं। आज हम आपको उनका फिटनेस सीक्रेट और डेली रूटीन बताएंगे।

पिज्जा-बर्गर खाकर भी विक्की रहते हैं स्लिम
जब बात फिटनेस और स्टाइल की आती है तो विक्की कौशल का नाम सबसे आगे आता है। हैरानी की बात ये है कि वो पिज्जा और बर्गर जैसी चीजें खाते हुए भी स्लिम-ट्रिम और फिट बने रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उनका फिटनेस फंडा क्या है? आइए जानते हैं उनकी डाइट, मेटाबॉलिज़्म और वर्कआउट से जुड़े सीक्रेट्स, जो उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाते हैं।

फास्ट मेटाबॉलिज़्म है सबसे बड़ा सीक्रेट
विक्की कौशल का कहना है कि उनका मेटाबॉलिज़्म काफी तेज है। यानी जो खाना वो खाते हैं, वो बॉडी जल्दी डाइजेस्ट कर लेती है और फैट के रूप में स्टोर नहीं होता। इसी वजह से वो ज्यादा कैलोरी लेने के बाद भी मोटे नहीं दिखते।

बैलेंस्ड डाइट रखते हैं फोकस में
विक्की मानते हैं कि सिर्फ जंक फूड पर रहना हेल्दी नहीं है। इसलिए वो अपनी डाइट में प्रोटीन, हरी सब्जियां और हेल्दी कार्ब्स जरूर शामिल करते हैं। उनका मानना है कि बॉडी को सही न्यूट्रिशन मिलना सबसे जरूरी है, तभी फिटनेस लंबे समय तक बनी रहती है।

पिज्जा-बर्गर खाते हैं गिल्ट-फ्री
विक्की कौशल इस बात को मानते हैं कि खुद को हर वक्त कंट्रोल में रखना जरूरी नहीं। वो कभी-कभी पिज्जा, बर्गर और अपने फेवरेट फूड्स का मज़ा गिल्ट-फ्री लेते हैं। उनका कहना है कि लाइफ में बैलेंस होना जरूरी है और चीट मील फिटनेस जर्नी का हिस्सा होना चाहिए।

एक्टिव लाइफस्टाइल है उनकी पहचान
जिम वर्कआउट के अलावा विक्की स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटीज़ का भी मज़ा लेते हैं। उनकी लाइफस्टाइल इतनी एक्टिव रहती है कि कैलोरी खुद-ब-खुद बर्न हो जाती है। यही कारण है कि उनकी फिटनेस सिर्फ जिम तक सीमित नहीं रहती।

वर्कआउट से करते हैं बॉडी को ट्यून
विक्की कौशल जिम में कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का बैलेंस रखते हैं। उनका कहना है कि सिर्फ मसल्स बनाने से फिटनेस नहीं आती, बल्कि स्टैमिना और फ्लेक्सिबिलिटी भी जरूरी है। इसी वजह से वो अलग-अलग वर्कआउट शामिल करते हैं ताकि बॉडी हर एंगल से फिट रहे।

आप भी बन सकते हैं हेल्दी
विक्की कौशल का फिटनेस फंडा हमें ये सिखाता है कि फिट रहना सिर्फ जंक फूड छोड़ने से नहीं होता, बल्कि बैलेंस्ड डाइट, एक्टिव लाइफस्टाइल और सही वर्कआउट से भी बॉडी हेल्दी रहती है। अगर मेटाबॉलिज़्म सही हो और डाइट सोच-समझकर ली जाए तो पिज्जा-बर्गर जैसी चीजें भी कभी-कभी खाई जा सकती हैं।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

जो रूट ने रच दिया इतिहास, बन गए दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी

कंप्यूटर साइंस का घट गया ट्रेंड! IT सेक्टर में इंजीनियरिंग के इस ब्रांच की डिमांड, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

स्विट्जरलैंड नहीं जा पा रहे हैं तो जाएं 'मिनी स्विट्जरलैंड', नैनीताल से सिर्फ 3 घंटे दूर

फाइनल में हैट्रिक लेकर मोहम्मद नवाज ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का विश्व रिकॉर्ड

Nepal Gen Z Protest: नेपाल का अगला पीएम कौन? गृह मंत्री तक का नाम आ गया सामने, दिख रही राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

आंटी ने तो जुगाड़ को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया, अंकल के फटे-पुराने अंडरवियर को बना दिया सब्जी लाने वाला थैला

Exclusive: Bigg Boss के मंच पर हुई सलमान खान संग कंट्रोवर्सी पर बोले अशनीर ग्रोवर, दोबारा करना चाहते हैं भाईजान संग काम?

आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश को पीएम मोदी की सौगात; प्रभावित इलाकों को 1500 करोड़ रुपये की राहत का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited