वायरल

आंटी ने तो जुगाड़ को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया, अंकल के फटे-पुराने अंडरवियर को बना दिया सब्जी लाने वाला थैला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जुगाड़ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक कला है जो हम भारतीयों में कूट-कूट कर भरी हुई है।
Woman made old underwear into a vegetable bag

महिला के इस जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल

हमारे देश में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है। यहां हर गली-नुक्कड़ पर कोई न कोई ऐसा जुगाड़ू दिमाग मिल ही जाता है, जो रोजमर्रा की चीजों को इस तरह इस्तेमाल करता है कि बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान रह जाएं। सोशल मीडिया तो जुगाड़ के कारनामों का अड्डा बन चुका है, जहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। लेकिन इस बार जो जुगाड़ सामने आया है, वो वाकई हद पार कर देने वाला है।

ये भी पढ़ें: इन गांवों के लोग अपने घरों में नहीं लगाते दरवाजे और ताले

महिला के जुगाड़ू दिमाग का कमाल

यह वायरल वीडियो एक सब्जी मंडी का है, जहां एक महिला सब्जी खरीदने पहुंची हुई है। सब्जीवाला सब्जी का वजन करता है और फिर उसे महिला के थैले में डाल देता है। लेकिन ये क्या, ये थैला कोई साधारण थैला नहीं है! दरअसल, महिला ने अपने जुगाड़ू दिमाग का कमाल दिखाते हुए अपने पति के एक पुराने अंडरवियर को सिलकर उसका बैग बना लिया है। इस अनोखे बैग में न सिर्फ सब्जियां रखने की जगह है, बल्कि आंटी ने इसे टांगने के लिए एक पट्टी भी लगा रखी है।

वीडियो पर लोगों के आए मजेदार कमेंट्स

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pro_admin9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां की है, इसकी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। वायरल वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आ चुके हैं। जहां कुछ लोग यह कह रहे हैं कि शायद ये जुगाड़ सिर्फ वायरल होने के लिए किया गया हो। लेकिन सच कहें तो इस जुगाड़ ने आम लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आंटी बोल रही हैं कि हम लोगों ने गरीबी देखी है।" दूसरे ने लिखा, "आंटी ने जुगाड़ की सारी हदों को पार कर दिया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited