शहर

आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश को पीएम मोदी की सौगात; प्रभावित इलाकों को 1500 करोड़ रुपये की राहत का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण और समीक्षा बैठक के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
PM Narendra Modi (Photo: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: ANI)

PM Modi Himachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बारिश आपदा में मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने, बारिश और भूस्खलन के कारण बाढ़ की स्थिति और नुकसान की समीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक की जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन भी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत का प्रावधान और पशुओं के लिए मिनी किट भी जारी किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited