वायरल

पैसे की गर्मी थी इसलिए Bisleri के पानी से नहा लिया! स्टेशन पर नहाते हुए शख्स का Video हुआ वायरल

जहां इस देश में स्वच्छ पानी की बहुत कमी है, वहीं, एक शख्स बिसलेरी की बोतलों के साफ पानी से नहाता दिखा। शख्स यह कारनामा रेलवे स्टेशन पर कर रहा था, तभी एक अन्य व्यक्ति ने इस वाकये का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
A man was seen bathing with Bisleri water

स्टेशन पर बिसलेरी के पानी से नहाते दिखा शख्स

कहते है ना कि पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। हाल में ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला। जहां एक शख्स ने स्टेशन पर नहाने के लिए Bisleri की ढेर सारी बोतलें खरीदी और बिल्कुल साफ पानी से नहाया। स्टेशन पर ही मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इस वाकये का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिसलेरी के पानी से नहाते हुए दिखा शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स स्टेशन के किसी प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। उसने बगल से गुजर रहे एक पानी बेचने वाले लड़के को रोका और फिर एक-एक कर उसकी सारी पानी की बोतलों को खरीदकर उनसे नहाने लगा। ऐसे ही कर-कर के शख्स ढेर सारी बोतलों के पानी से नहा लिया। वीडियो में शख्स को स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिसलेरी की बोतलों का पानी अपने शरीर पर उड़ेलते हुए आप देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मैटर कैसा भी हो, बस 30 मिनट में सुलझा देते हैं, ये कंपनी लोगों को दे रही है किराए के गुंडे

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यूनिक बाथिंग स्टाइल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "नहाने के लिए कर्जा भी लेना पड़े तो भी कोई गम नहीं है।" वीडियो को तमाम लोगों ने शेयर भी किया है। जहां कई यूजर्स ने इसे "बिसलेरी का नया इस्तेमाल" जैसे मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है।

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने काफी मजेदार कमेंट भी किए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लगता है भाई की आज ही सैलरी आई है।" दूसरे ने लिखा, "लगता है बिसलेरी वाले अब नहाने का भी पानी बेच रहे हैं।" तीसरे ने लिखा, "ये भाई तो सिर्फ पानी नहीं बल्कि फिल्टर वाला पानी बर्बाद कर रहा है।" चौथे ने लिखा, "पैसा हो तो बड़ी-बड़ी बातें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited