बॉबी देओल की बर्बादी का इन सेलेब्स ने दूर खड़े होकर देखा था तमाशा, सलमान खान ने मसीहा बनकर चमकाया करियर

Bobby Deol's Enemies Full List: 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता रहे बॉबी देओल इन दिनों बॉलीवुड में सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं। एक समय ऐसा भी था जब करीना ने बॉबी देओल को फिल्म 'जब वी मेट' से बाहर करा दिया था। तभी इस इंडस्ट्री में बॉबी देओल की कई सेलेब्स के साथ दुश्मनी चलती आ रही है। देखें ये पूरी...

01 / 09
Share

ये सेलेब्स हैं बॉबी देओल के कट्टर दुश्मन!

Bobby Deol's Enemies: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'एनिमल' में विलेन का रोल निभाने के बाद बॉबी देओल के साथ हरकोई काम करने को बेताब है। एक समय ऐसा था जब बॉबी देओल का फिल्मी करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था कि कई सेलेब्स यह तमाशा दूर खड़े होकर देख रहे थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं, जिनकी कोल्ड वॉर लंबे समय से बॉबी पाजी के साथ चलती आ रही है। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

02 / 09
Photo : Instagram

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर के साथ बॉबी देओल को मेकर्स ने फाइनल किया था। हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म से बॉबी देओल को बाहर करा दिया था।

03 / 09
Photo : Instagram

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'भगत सिंह' को बॉबी देओल स्टारर 'शहीद' के साथ रिलीज किया था। इस क्लैश से बॉबी देओल काफी नाराज हुए थे।

04 / 09
Photo : Instagram

राकेश रोशन (Rakesh Roshan)

'करण-अर्जुन' को राकेश रोशन ने बनाया था। इस मूवी में राकेश ने सबसे पहले सनी देओल और बॉबी देओल को कास्ट करने का मन बनाया था लेकिन दोनों भाइयों का पत्ता साफ कर उन्होंने शाहरुख और सलमान खान को कास्ट किया।

05 / 09
Photo : Instagram

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

कई रिपोर्ट्स में आज भी यह दावा किया जाता है कि अक्षय कुमार ने बॉबी देओल का रोल फिल्मों से कटवाया था। तभी से बॉबी और अक्षय के बीच ज्यादा बातचीत नहीं है।

06 / 09
Photo : Instagram

करण जौहर (Karan Johar)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'ये जवानी है दीवानी' मूवी में पहले करण जौहर ने बॉबी देओल को कास्ट करने का मन बनाया था। आखिरी वक्त पर करण जौहर ने मन बदलकर बॉबी पाजी को फिल्म से बाहर कर दिया था।

07 / 09
Photo : Instagram

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

बॉबी देओल का फिल्म 'जब वी मेट' से पत्ता साफ होने के बाद निर्माताओं ने शाहिद कपूर को कास्ट किया था। शाहिद कपूर की एंट्री से बॉबी देओल काफी निराश हुए थे। आज भी बॉबी देओल और शाहिद कपूर के बीच ज्यादा बातचीत नहीं है।

08 / 09
Photo : Instagram

इम्तियाज अली (Imtiaz Ali)

बताया जाता है कि करीना कपूर की वजह से ही इम्तियाज अली ने बॉबी देओल को फिल्म 'जब वी मेट' से बाहर किया था। इस घटना के बाद बॉबी और इम्तियाज के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई।

09 / 09
Photo : Instagram

सलमान खान (Salman Khan)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमेशा अपनी दोस्ती निभाने के लिए जाने-जाते हैं। बॉबी देओल को भी सलमान खान ने अपनी मूवी 'रेस 3' में बड़ा मौका दिया था। इस फिल्म के बाद से ही बॉबी देओल को कई फिल्मों के ऑफर आए। बॉबी देओल के डूबते करियर को बचाने में सलमान खान का बड़ा हाथ रहा है।