Masti 4 में हुई अरशद वारसी-तुषार कपूर समेत इन स्टार्स की एंट्री, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

Image Source: IMDb
Masti 4 Release Date: बॉलीवुड की सबसे मजेदार फ्रेंचाइजी मस्ती (Masti) अपने चौथे पार्ट यानी मस्ती 4 (Masti 4) के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचान वाली है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ हैं। इन सब के बीच फिल्म मस्ती 4 को लेकर एक नहीं बल्कि दो बड़ी खबर सामने आई हैं। पहली खबर फिल्म मस्ती 4 की रिलीज डेट से जुड़ी हुई तो वहीं दूसरी न्यूज में फिल्म में नए स्टार्स की एंट्री पर के बारे में बताया गया है। तो चलिए जानते फिल्म मस्ती 4 कब रिलीज होगी और कौन-कौन सितारे नजर आएंगे।
'मस्ती 4' की रिलीज डेट आई सामने
फिल्म मस्ती 4 एक बार फिर खबरों में आ गई। फिल्म मस्ती 4 को लेकर अभी हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में फिल्म मस्ती 4 की रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया गया है। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मस्ती 4 इसी साथ यानी 21 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। आगे रिपोर्ट में फिल्म मस्ती 4 में नए स्टार्स की एंट्री को लेकर भी खुलासा हुआ है। फिल्म मस्ती 4 को अरशद वारसी (Arshad Warsi), नरगिस फखरी (Nargis Fakhri) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) जैसे सितारे जॉइन कर चुके हैं। आपको बता दें कि फिल्म का लीड कास्ट रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आफताब शिवदासनी (Aftab Shivdasani), जेनिलिया डिसूजा (Genelia D'Souza), एल्नाज नोरोजी (Elnaaz Norouzi), रूही सिंह (Ruhi Singh) और शाद रंधावा (Shaad Randhawa) भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
कैसी होगी 'मस्ती 4' की कहानी
रिपोर्ट में फिल्म मस्ती 4 की कहानी को लेकर भी खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मस्ती 4 की कहानी फ्रेंचाइजी की पुरानी थीम एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स पर बेस्ड है, लेकिन इस बार 'रिवर्स मस्ती' का ट्विस्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited