करोड़ों की नशे की फैक्ट्री का मास्टरमाइंड निकला BJP नेता; पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, आगर मालवा में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

राहुल आंजना (फाइल फोटो)
Madhya Pradesh News: ड्रग्स तस्करी केस में आरोपी बीजेपी नेता राहुल आंजना को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने मामले में एक्शन लिया है। राहुल आंजना पर करोड़ों रुपए की ड्रग्स की तस्करी का आरोप है। फिलहाल राहुल आंजना फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आगर मालवा में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने करोड़ों की केटामाइन और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन और उपकरण जब्त किए। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि मामले में मुख्य आरोपी राहुल आंजना फरार है। राहुल आंजना बीजेपी का नेता और कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी बताया जाता है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक की सामग्री जब्त की है। पुलिस के आंकलन के मुताबिक ज़ब्त किए गए केमिकल से करीब 350 करोड़ की एमडी ड्रग बनाई जा सकती है।
ये चीजें हुईं जब्त
दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगर-बडौद रोड पर खड़ी दो कारों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छुपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके कार की तलाशी ली। पुलिस को आर्टिगा और इग्निस कार से करीब 9 किलो 250 ग्राम केटामाइन, 6 ग्राम एमडी, 12 किलो अमोनियम क्लोराइड और 35 लीटर केमिकल मिला। इसके साथ में कुछ उपकरण, लैब का सामान और ग्राम पंचायत की सील जब्त की गई।
कार्रवाई के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी राहुल आंजना मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक राहुल आंजना बीजेपी का नेता है और तनोड़िया मंडल का उपाध्यक्ष भी हैं। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जब्तशुदा सामग्री की कीमत करीब 5 करोड़ 8 लाख रुपए आंकी गई है।
पार्टी से किया गया निष्कासित
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ये ज़िले की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है और इसके लिए कार्रवाई करने वाली टीम को पुरस्कार भी देने का ऐलान किया गया है। मामले में भाजपा ने भी बड़ी कार्रवाई की है। नाम सामने आने पर मुख्य आरोपी राहुल आंजना को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने बताया कि भाजपा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि राहुल आंजना तनोड़िया मंडल में उपाध्यक्ष था, लेकिन अपराध सामने आने के बाद तुरंत उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited