स्ट्रीट डॉग्स के मम्मी-पापा हैं रवीना टंडन-जॉन अब्राहम समेत ये सितारे, दिल के साथ-साथ दी घर में भी जगह

Actors who adopts street dogs: इन दिनों आवारा कुत्तों पर पूरे देश में बहस हो रही है। कोई सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के पक्ष में है तो कोई उन्हें शेल्टर होम्स में डालने की पैरवी कर रहा है लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने इस बहस में शामिल होने वाले लोगों को एक नई राह दिखाई है। इन स्टार्स ने स्ट्रीट डॉग्स को घर और दिल में जगह दी है। आइए आपको ऐसे स्टार्स से मिलवाते हैं...

स्ट्रीट डॉग्स को घर ले आए ये बॉलीवुड सितारे दिया अच्छा जीवन बरसाया प्यार
01 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

स्ट्रीट डॉग्स को घर ले आए ये बॉलीवुड सितारे... दिया अच्छा जीवन, बरसाया प्यार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे सितारे हैं, जिन्होंने फैंसी डॉग्स को घर लाने से बेहतर हमारे आसपास सड़कों पर घूमने वाले डॉग्स को अच्छी जिंदगी देने का जिम्मा उठाया और उन्हें घर लेकर आ गए। जहां इन दिनों देशभर में स्ट्रीट डॉग्स पर डिबेट हो रही है, वहीं इन बॉलीवुड सितारों ने दिखाया है कि अगर नेक इरादें हो तो सड़क पर घूमने वाले बच्चे जीवनभर के साथी बन सकते हैं। आइए आपको बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स से मिलवाते हैं, जो स्ट्रीट डॉग्स के पैरेंट हैं।

रवीना टंडन Raveena Tondon
02 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

रवीना टंडन (Raveena Tondon)

बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन इंडस्ट्री की सबसे ग्राउंडेड हीरोइन्स में से एक हैं, जिनके इंटरव्यूज वायरल होते रहते हैं। उनके फैंस को शायद नहीं पता होगा कि उन्होंने एक स्ट्रीट डॉग को घर में जगह दी है और वो अब उनके परिवार का सदस्य है। रवीना ने थोड़े समय पहले लोगों से ये अपील भी की थी कि वो विदेशी ब्रीड के कुत्तों न खरीदें क्योंकि वो हमारे देश के मौसम के लिए नहीं बने हैं।

मोगली के पापा हैं ऋतिक रोशन
03 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

मोगली के पापा हैं ऋतिक रोशन

एक्टर ऋतिक रोशन ने भी कुछ समय पहले एक स्ट्रीट डॉग गोद लिया था। इसका नाम उन्होंने मोगली रखा है। मोगली ऋतिक रोशन के जीवन और घर दोनों का हिस्सा है। मोगली ऋतिक रोशन को उनकी कार के नीचे मिला था और तब से ही वो उनके परिवार का हिस्सा है।

माधुरी दीक्षित की जान है उनका पेट डॉग
04 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

माधुरी दीक्षित की जान है उनका पेट डॉग

माधुरी दीक्षित जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, उनका दिल उससे भी खूबसूरत है। माधुरी ने भी कुछ वक्त पहले एक स्ट्रीट डॉग गोद लिया था, जिस पर अब वो दिल-ओ-जान लुटाती हैं। ये बच्चा अब माधुरी की जिंदगी का अटूट हिस्सा है।

जॉन अब्राहम के घर में रहता है बेली
05 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

जॉन अब्राहम के घर में रहता है बेली

जॉन अब्राहम सालों से लोगों से ये अपील करते आ रहे हैं कि वो स्ट्रीट डॉग्स पर प्यार बरसाएं क्योंकि वो हमारे सालों पुराने साथी हैं। जॉन स्ट्रीट डॉग्स का ध्यान रखने वाली ऑर्गनाइजेशन्स से भी जुड़े हुए हैं और शेल्टर होम्स को सपोर्ट भी करते हैं।

अनुष्का रंजन की जिंदगी को स्ट्रीट डॉग ने किया गुलजार
06 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

अनुष्का रंजन की जिंदगी को स्ट्रीट डॉग ने किया गुलजार

अनुष्का रंजन को लोग आलिया भट्ट की दोस्त के रूप में जानते हैं। उनकी खूबसूरती के इंटरनेट पर चर्चे आम हैं लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि वो कुछ साल पहले मिजा नाम के स्ट्रीट डॉग को घर लेकर आई थीं, जो अब उनकी जिंदगी है।

रणदीप हुड्डा के साथ पूजा करता है उनक डॉग
07 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

रणदीप हुड्डा के साथ पूजा करता है उनक डॉग

रणदीप हुड्डा भी समय-समय पर अपनी पेट डॉग के साथ तस्वीरें शेयर करके लोगों को स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। रणदीप कई दफा लोगों से गुहार लगा चुके हैं कि वो भारत के कुत्तों को ही पालें न कि विदेशी कुत्तों को भारी रकम में खरीदकर घर लाएं।

शिबानी दांडेकर
08 / 08
Image Credit : Actor's Instagram Acount

शिबानी दांडेकर

शिबानी दांडेकर की ये तस्वीर देखकर आपको समझ में आ ही गया होगा कि वो स्ट्रीट डॉग्स से कितना प्यार करती हैं। वो अपने डॉग टायसन के साथ बेड तक शेयर करती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited