जूतों में फंसे काटें की तरह अपनी ही फिल्म के सीक्वल से निकाल फेंके ये स्टार्स, दूसरे एक्टर को देख मन ही मन रहे कुढ़ते

​बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का चलन बढ़ गया है। लेकिन इस सीक्वल में कुछ स्टार्स तो वही पुराने रहते हैं हालांकि कुछ स्टार्स की जगह बदल दी जाती है। आज हम बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बात करें रहे हैं जिन्हें अपनी हिट फिल्म के सीक्वल से ही बाहर निकाला गया।

01 / 07
Share

अपनी फिल्म के पार्ट 2 से हुए बाहर

कैसा लगे की आपने अपनी मेहनत से जो फिल्म हिट कराई और उसका पार्ट 2 बन रहा है, लेकिन पार्ट 2 में आपको ही नहीं लिया गया। यह सुनने में जितना बुरा लगता है जिसके साथ हुआ उसको भी बहुत बुरा लगा होगा। आज हम इंडस्ट्री के ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपनी फिल्म के सीक्वल से बाहर निकाल दिए गए। कोई कहानी की वजह से तो कोई डायरेक्टर की चॉइस की वजह से

02 / 07
Photo : Instagram

परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra)

हाल ही में आई फिल्म केसरी 2 में परिणीति चोपड़ा को नहीं लिया गया। उनकी जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है। हालांकि केसरी फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार के साथ पेयर किया गया था।

03 / 07
Photo : Instagram

नुसरत भरूचा

हाल ही में नुसरत भरूचा ने फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से निकाले जाने पर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बहुत बुरा लगा था जब ड्रीम गर्ल 2 में उन्हें अप्रोच नहीं किया गया।

04 / 07
Photo : Instagram

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को एक नहीं बल्कि दो फिल्मों से निकाला गया था। भूल भुलैया फिल्म में वह नजर आए थे लेकिन जब भूल भुलैया 2 में उनकी जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली तब हर कोई हैरान हो गया था। इसके अलावा वेलकम बैक में भी अक्षय कुमार को नहीं लिया गया।

05 / 07
Photo : Instagram

कियारा आडवाणी

अभिनेत्री कियारा आडवाणी को भूल भुलैया 3 से निकाल दिया गया। जबकि वह कार्तिक आर्यन के साथ पार्ट 2 में थी और दोनों की जोड़ी हिट साबित हुई थी। बावजूद इसके उन्हें पार्ट 3 में नहीं रखा गया।

06 / 07
Photo : Instagram

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान वैसे तो अपनी मर्जी के बैगर कोई फिल्म नहीं चुनते लेकिन जब यह ऐलान हुआ कि दों 3 में खुद शाहरुख खान ही नहीं तो फैंस के चेहरे पर उदासी छा गई। जिस तरह से शाहरुख खान डॉन 2 में नजर आए थे फैंस को वह खुद पसंद थे और उन्हें पार्ट3 में देखना चाहते थे।

07 / 07
Photo : Instagram

सैफ अली खान

सैफ अली खान को उनकी ही हिट फिल्म रेस की सीरीज से बाहर कर दिया गया। वह पार्ट 1 और 2 में नजर आए थे। लेकिन पार्ट 3 में उन्हें नहीं लिया गया। हालांकि अब वह पार्ट 4 में नजर आने वाले हैं।