क्रिकेट

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान कप्तान से हाथ मिलाने से किया इनकार

एशिया कप 2025 के दुबई में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जानिए पूरा वाकया।
India vs Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान(फोटो क्रेडिट ACC)

दुबई: एशिया कप 2025 के बहुचर्चित भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हमेशा की तरह दोनों टीमों के कप्तान भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान अली आगा का स्वागत मैदान पर उपस्थित दर्शकों के जोशीले नारों के साथ किया। स्टेडियम टॉस से पहले ही आधा भर चुका था। लेकिन इस धमाकेदार मैच के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सलमान आगा ने भी टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला किया और सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने के लिए कोई पहल नहीं की। उन्होंने टीम शीट अंपायर को सौंपी, कमेंटेटर रवि शास्त्री से औपचारिक बातचीत की और ड्रेसिंग रूम लौट गए।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार ने मैच के दिन सुबह ही अपना मन बना लिया था। खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले उन्होंने टीम मीटिंग में बाकायदा सभी खिलाड़ियों को बता दिया कि वह हैंडशेक नहीं करेंगे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह हर खिलाड़ी की व्यक्तिगत पसंद है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाना चाहें या नहीं। प्लेयर जानते थे कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें 26 लोगों की मौत के बाद देश में गुस्सा है। इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई भी हुई, और इसी माहौल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सरकार ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मुकाबले की सहमति दी थी, टीम के पास कोई विकल्प नहीं था।

मैच से एक दिन पहले खिलाड़ियों की चिंताओं पर टीम मीटिंग में चर्चा की गई थी, जिसकी पुष्टि असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस घटना पर पूरे देश और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। जैसे ही सूर्यकुमार ने हाथ नहीं मिलाया और ना ही पाक कप्तान ने पहल की, तो माहौल और गर्मा गया। हालांकि, बाद में फुटेज में दोनों कप्तानों को एक दूसरे से चलते-चलते औपचारिक तौर पर हाथ मिलाते हुए भी देखा गया,जिसने विवाद को थोड़ा शांत कर दिया।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर देश में बहुत गुस्सा है। कोई भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अधिकारी या टीम का खिलाड़ी विलेन नहीं बनना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबित इतने बड़े मुकाबले के लिए केवल बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला दुबई पहुंचे हैं। लेकिन मीडिया की नजर से दूर हैं और किसी भी तरह का बयान उन्होंने नहीं दिया है।

ऐसी है महा-मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, सैइम अय्यूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुुफियान मुक़ीम, अबरार अहमद।

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited