बिहार को करोड़ों की योजनाओं की सौगात; पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ नई रेल सेवाओं का होगा शुभारंभ

पीएम मोदी प्रमुख विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन (फोटो: ANI)
PM Modi Bihar Visit 2025: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौघरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, राज्य के विकास के लिए बड़ी आर्थिक योजनाओं या करोड़ों रुपये के पैकेज लेकर आते हैं। इस बार 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और सीमांचल क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में कदम रखेंगे।
इसी अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत भी होगी, जिससे सीमांचल के लोगों को देश के अन्य हिस्सों तक तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में बिहार को 1.65 लाख करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था और वे अब तक इस राज्य की 50 से अधिक यात्राएं कर चुके हैं। इसके अलावा, भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और आई एंड डी का उद्घाटन, पूर्णिया में सेक्स सॉर्टेड सीमेन उत्पादन केंद्र, और अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक नई रेल लाइन का उद्घाटन भी इसी मौके पर किया जाएगा।
नया टर्मिनल हवाई कनेक्टिविटी को करेगा मजबूत
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौघरी ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। यह राज्य का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सीमांचल के किसानों और पशुपालकों को आधुनिक तकनीक से लैस सीमेन सुविधा का बड़ा लाभ देंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना शामिल है, जो राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी।
एसटीपी कार्य की आधारशिला
इसके अलावा, सुपौल और कटिहार जिलों में एसटीपी कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में नई पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। बिहार में रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए विक्रमशिला से कटारेह तक नई रेल लाइन बनाई जाएगी। इसके साथ ही, बहुप्रतीक्षित कोसी-मेची अंतरदलीय लिंक परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।
नई रेल सेवाओं की सौगात
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को पीएम गृह प्रवेश कराएंगे। बिहार में एनआरएलएम के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों को सामुदायिक निवेश फंड का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सीमांचल और आसपास के जिलों को नई रेल सेवाओं की सौगात भी देंगे। वे अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited