बाल-बच्चेदार डायरेक्टर्स के इश्क में फना हुईं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, जमाने के सामने खुलकर की मोहब्बत
Bollywood actresses affair with directors: प्यार इंसान को कभी भी और किसी से भी हो सकता है। ऐसी कई लोग हैं जिन्हें शादीशुदा इंसान से मोहब्बत हो जाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो कि शादीशुदा और बाल-बच्चेदार डायरेक्टर्स के इश्क में डूब गई। इस लिस्ट में प्राची देसाई से लेकर अमीषा पटेल तक के नाम शामिल हैं।
शादीशुदा डायरेक्टर्स के इश्क में पड़ी ये हसीनाएं
Bollywood actresses affair with directors: प्यार शादीशुदा इंसान से भी हो सकता है.....कोई बाल-बच्चेदार शख्स से भी इश्क कर सकता है....इन बातों को सबित करती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं। जी हां इंडस्ट्री मे ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो कि अपने डायरेक्टर्स से मोहब्बत कर बैठी, जो कि पहले से ही एक रिश्ते में थे। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस से रूबरू करवाएंगे, जिन्होंने जमाने के सामने शादीशुदा डायरेक्टर्स संग इश्क लड़ाया। इस लिस्ट में प्राची देसाई से लेकर अमीषा पटेल तक के नाम शामिल हैं।
परवीन बॉबी
परवीन बाबी और महेश भट्ट का रिश्ता 1977 में शुरू हुआ था। महेश भट्ट की पहले शादी किरण भट्ट से हुई थी, लेकिन फिर भी महेश और परवीन बॉबी रिश्ते में आ गए। बाद में महेश भट्ट ने परवीन बॉबी से दूरी बना ली थी। बता दें कि महेश भट्ट ने ये खुलासा किया था कि परवीन बॉबी भी शादीशुदा थी।
कल्कि कोचलिन
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन की मुलाकात फिल्म देव डी के सेट पर हुई थी, पहले दोनों दोस्त बने और बाद में एक दूसरे को दिल दे बैठे। ये रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि अनुराग और कल्कि ने शादी कर ली। हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए।
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अदित्य के साथ डेटिंग 2011 में शुरू की, जब अदित्य का अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक हो चुका था। हालांकि, 2007 से ही दोनों के रिश्ते की अफवाहें थीं, और कुछ ने रानी को अदित्य-पायल के तलाक का कारण बताया गया था। हालांकि रानी ने इन इन बातों को अफवाह बताया था।
प्राची देसाई
बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्ट्रेस प्राची देसाई का अफेयर विवादों में रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अफेयर की वजह से रोहित शेट्टी की शादीशुदा लाइफ में दिक्कते आने लगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि प्राची देसाई और रोहित शेट्टी साथ में ही रहते थे। हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।
अमीषा पटेल
एक्ट्रेस अमीषा पटेल को शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट से प्यार हो गया था। दोनों का रिश्ता कुछ साल तक चला और फिर टूट गया था। इस रिश्ते के टूटने से अमीषा पटेल को 440 वोल्ट का झटका लगा था।
सुष्मिता सेन
विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन की मुलाकात उनकी पहली फिल्म 'दस्तक' की शूटिंग के दौरान हुई थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों की करीब आ गए। सुष्मिता सेन, शादीशुदा विक्रम भट्ट के इश्क में फना हो गई थी। इस रिश्ते ने विक्रम की शादीशुदा जिंदगी को एफेक्ट किया था।
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
Moto Pad 60 Neo 5G भारत में हुआ लॉन्च, सस्ती कीमत में मिलेगा बड़ी स्क्रीन में ओटीटी स्ट्रीमिंग का मजा
दोहा पर आखिर इजरायल ने हमला क्यों किया? नेतन्याहू के सामने अब क्या हैं मुश्किलें
छह साल बाद लॉन्च होने जा रही है राजधानी एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी ट्रेन
मुझे दुगनी मुहब्बत से सुनो उर्दू ज़बां वालों..., हिंदी का वो मास्टर जिसने उर्दू को भी दिया मौसी का दर्जा
कैसे बनते हैं मोबाइल इंजीनियर? किस ब्रांच से BTech जरूरी, जानें कॉलेज, कोर्स और फीस की हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited