15 साल छोटी पत्नी के सिंदूर संग खिलवाड़... नहीं आया बेटियों का ख्याल, जवानी के नशे में चूर था 70's का ये सुपरस्टार
Rajesh Khanna Dimple Kapadia Tina Munim Love Triangle: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काका के नाम से मशहूर कलाकार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हमेशा से ही चार्मिंगमैन रहे थे। शादी हो जाने के बाद भी लड़कियों में उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद भी काका का टीना मुनीम के साथ नाजायद रिश्ता था, जिसकी वजह से पत्नी डिंपल कपाड़िया उनसे दूर हो गई थीं। आइए आपको राजेश खन्ना के अफेयर के बारे में बताते हैं...
नाजायज रिश्ते के लिए Rajesh Khanna ने तोड़ दिया पत्नी डिंपल कपाड़िया का भरोसा... 15 साल छोटी पत्नी ने छोड़ा घर, बनाई नई पहचान
Rajesh Khanna Dimple Kapadia Tina Munim Love Triangle: 70 के दशक की शुरुआत में राजेश खन्ना के नाम की तूती बोलती थी। ऐसा कहा जाता था कि ऊपर आका और नीचे काका....। राजेश खन्ना पर उस दौर में स्टारडम का नशा कुछ ऐसे सवाल था कि वो किसी को कुछ नहीं समझते थे। सालों के अफेयर के बाद भी राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी हीरोइन डिंपल कपाड़िया के साथ शादी की और घर बसाया। हालांकि राजेश खन्ना की ये शादी बहुत अच्छी नहीं रही और थोड़े समय के बाद ही दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगीं। बताया जाता है कि राजेश खन्ना के कदम शादी के बाद भी बहकते रहे और टीना मुनीम के साथ तो उनका अफेयर काफी चर्चाओं में रहा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की दुखभरी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बताएंगे...
कम उम्र में ही डिंपल कपाड़िया ने की राजेश खन्ना संग शादी
अदाकारा डिंपल कपाड़िया को राज कपूर ने फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और डिंपल सुपरस्टार बन गईं। डिंपल ने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और राजेश खन्ना को वो काफी पसंद थीं। राजेश खन्ना ने डिंपल को लगभग 3 साल तक डेट किया और फिर दोनों ने शादी कर ली।
Dimple Kapadia ने सुपरहिट डेब्यू के बाद भी छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
मात्र 16 साल की उम्र में सुपरस्टार बनने वाली डिंपल कपाड़िया ने 19 साल की उम्र में राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली थी। शादी करने के बाद डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि राजेश नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें। डिंपल ने पति की इस बात का सम्मान किया और फिल्मों से दूरी बना ली।
राजेश खन्ना का घर संभालने में व्यस्त हो गई थीं डिंपल कपाड़िया
शादी के बाद राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को दो प्यारी-प्यारी बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर संभालना शुरू कर दिया था और बच्चों को पूरा वक्त देती थीं। डिंपल ने एक अच्छी मां की सारी जिम्मेदारी निभाई और बेटियों को अच्छी परवरिश दी।
शादी के बाद भी नहीं रुके राजेश खन्ना के अफेयर
राजेश खन्ना हमेशा से ही लड़कियों से घिरे रहते थे। शादी के बाद भी यही सिलसिला चलता रहा। बताया जाता है कि शादी के बाद भी राजेश खन्ना का नाम हीरोइन्स के साथ जुड़ता रहा और टीना मुनीम के साथ तो उनका इश्क काफी चर्चा में आया था।
15 साल छोटी पत्नी डिंपल कपाड़िया को कर दिया चीट
उस दौर में राजेश खन्ना के पास जवानी, स्टारडम और पैसा तीनों थे। ऐसे में राजेश खन्ना के कदमों का फिसलना लाजमी था। उन्हें इस बात का ख्याल भी नहीं रहा कि वो शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं। जवानी के जोश में राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी पत्नी को चीट कर दिया और यहीं से उनकी शादीशुदा जिंदगी में आग लग लगना शुरू हो गई।
राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं डिंपल कपाड़िया
पति राजेश खन्ना की हरकतें देखने के बाद डिंपल कपाड़िया ने अलग रहना शुरू कर दिया। वो राजेश खन्ना से नाराज थीं और उनकी द्वारा की गई चीटिंग को स्वीकार करने के मूड में नहीं थीं। डिंपल ने दोबारा फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया और अपनी सेकेंड पारी की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की थी।
राजेश खन्ना संग लड़ाइयां से परेशान थीं डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की लड़ाइयां अलग-अलग रहने की बाद भी खत्म न हुईं। असल में डिंपल ने जब दोबारा काम करना शुरू किया तब उनके भी अफेयर के चर्चे होने लगे। सनी देओल के साथ तो वो शादी भी करना चाहती थीं लेकिन धर्मेंद्र की वजह से उनका ये सपना पूरा न हो सका।
तन्हाई में गुजरा राजेश खन्ना का जीवन
पत्नी डिंपल के अलग हो जाने के बाद राजेश खन्ना का जीवन अकेलेपन में गुजरने लगा। ये वही दौर था जब राजेश खन्ना की फिल्में फ्लॉप होनी शुरू हो गई थीं और निर्माताओं ने उनके घर पर आना बंद कर दिया। राजेश खन्ना पर एकदम दुखों का पहाड़ टूटा और उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल दोनों लाइफ बर्बाद होती चली गईं।
27 साल बाद हुआ राजेश-डिंपल का मिलन
जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों ही बूढ़े हो गए तब जाकर इनके बीच की लड़ाई खत्म हुई। इनके मनमुटाव मिटने में 27 साल लग गए थे। इतने सालों तक राजेश और डिंपल दोनों ने ही कई तरह के दुख देखे। जब तक डिंपल राजेश खन्ना के पास लौटकर आई, तब तक वो बहुत बीमार रहने लगे थे।
2012 में हो गई राजेश खन्ना की मृत्यु
राजेश खन्ना की जिंदगी में शायद शादीशुदा जिंदगी का सुख था ही नहीं। जब डिंपल राजेश खन्ना के पास दोबारा लौटकर आईं, उसके कुछ समय के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। राजेश खन्ना दिल में दुख लेकर इस दुनिया से चले गए और इस तरह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का अंत हुआ।
Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती
Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट
Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं
Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट
समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
लंदन में अचानक क्या हुआ? सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
BCCI Elections & AGM: सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और देवाजित सैकिया के नाम हुए मसौदा मतदाता सूची में शामिल
लखनऊ की जी-20 रोड पर हीरोपंती पड़ी महंगी; स्टंटबाजी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, कार हुई सीज
'निजी अहंकार त्यागकर बिहार में NDA की जीत करें सुनिश्चित', BJP नेताओं से JP नड्डा को क्यों करनी पड़ी यह अपील
Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: जितिया व्रत की शुभकामना देने के लिए देखें टॉप 10 खूबसूरत मैसेज, जीवित्पुत्रिका व्रत बधाई संदेश और कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited