दुनिया

लंदन में अचानक क्या हुआ? सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

Britain Protest: ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों में शनिवार को अचानक एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। टॉमी रॉबिन्सन के विरोध में स्टैंड अप टू रेसिज्म ने भी प्रदर्शन किया और दोनों के बीच टकराव को रोकने के लिए पुलिस के हजार से ज्यादा कर्मियों ने मोर्चा संभाला।
Britain Protest

लंदन की सड़कों पर उतरे लाखों प्रदर्शनकारी (फोटो साभार: AP)

Britain Protest: ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों में शनिवार को अचानक एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी झंड़े लेकर एकत्रित हुए। इमिग्रेशन और इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन 'यूनाइट द किंगडम' मार्च में का आयोजन किया, जिसे एंटी इमिग्रेशन मार्च भी कहा गया, जिसमें यह तमाम प्रदर्शनकारी शामिल हुए।

टॉमी रॉबिन्सन के विरोध में स्टैंड अप टू रेसिज्म ने भी प्रदर्शन किया जिसमें करीब 5 हजार लोग शामिल हुए। दोनों प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तकरीबन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। कई स्थानों पर तो पुलिस अधिकारियों पर भी हमले हुए।

PM स्टार्मर के खिलाफ हुई नारेबाजी

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के बीच अमेरिकी और इजरायली झंडे भी दिखाई दिए, जबकि कुछ ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेगा कैप्स पहनी हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के खिलाफ नारेबाजी की और 'उन्हें वापस भेजो' की तख्तियां लहराईं। कुछ प्रदर्शनकारी तो अपने बच्चों को भी लेकर आए थे।

टॉमी रॉबिन्सन, जिनका असली नाम स्टीफन याक्सले-लेनन है, ने इस मार्च को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जीत और ब्रिटिश धरोहर की रक्षा का कारण बताया। ये मार्च ऐसे समय में हो रहा है जब ब्रिटेन में प्रवासियों द्वारा बिना अनुमति के भीड़-भाड़ वाली नावों में इंग्लिश चैनल पार करके तट पर पहुंचने को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited