Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: जितिया व्रत की शुभकामना देने के लिए देखें टॉप 10 खूबसूरत मैसेज, जीवित्पुत्रिका व्रत बधाई संदेश और कोट्स

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes (Jivitputrika Vrat) Photos: हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जितिया व्रत रखा जाता है। ये खास दिन कल यानी 14 सितंबर को ही है। हिन्दू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का खास महत्व होता है। इसे जीवित्पुत्रिका भी कहते हैं। ये खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार- झारखंड में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे और खासतौर से घर की माताओं को शुभकामनाएं जरूर देते हैं। यहां से आप जितिया के शुभकामना संदेश देख सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं।
Happy Jitiya Vrat 2025 Hindi Wishes-
1. आज जितिया का पावन दिन है,
मां ने अपने लाडले के लिए निर्जला व्रत रखा है,
उसकी उम्र लंबी हो, वह खुशहाल और निरोग रहे,
यही मां की हर वर्ष की कामना है।
जितिया पर्व 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
2. संतान को मिले लंबी उम्र,
आपके जीवन में सुख-समृद्धि आए,
जितिया व्रत की बहुत-बहुत बधाई!
3. मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
जितिया व्रत की बहुत बधाई!
Jitiya Ki Hardik Shubhkamnaye Hindi Mein-
4. चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों-युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति,
धरती से फलक तक,
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई!
5. आज जितिया का पावन दिन है आया,
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,
लंबी हो उम्र उसकी और रहे खुशहाल,
हैप्पी जितिया व्रत 2025!
6. कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।
Happy Jitiya Vrat Shayari In Hindi For Status-
7. हो लम्बी आयु,
बढ़ाए परिवार का मान,
मां रख रही है व्रत,
तुम करो कुल का गुणगान,
जितिया व्रत की शुभकामनाएं
8. तुम हो घर की रौनक,
मन की मधुरता हो तुम,
सदा सलामत रहो,
परिवार का गौरव हो तुम।
9. बच्चों को मिले सेहत,
संतान को मिले लंबी उम्र,
बच्चों को मिले खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार!
10. हो लम्बी आयु,
बढ़ाए परिवार का मान,
मां रख रही है व्रत,
तुम करो कुल का गुणगाण,
जितिया व्रत की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited