Sanjay Dutt Affairs: खलनायक के इश्क में आहें भरती थी ये हसीनाएं, 308 संग जुड़ा नाम, आखिर में सच्ची महिला ने थामा हाथ
Sanjay Dutt Affairs: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके प्यारे रिश्तों की चर्चा सुनने को मिलती है। अपने दौर में संजय दत्त ने कई बार दिल लगाया और उनका नाम भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस संग जुड़ा। तीन शादी और 308 अफेयर आइए बताते हैं उनकी लाइफ के बारे में।

संजय दत्त के अफेयर्स
संजय दत्त का नाम न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि उनकी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है। उनका पहला अफेयर टीना मुनीम से हुआ, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। संजय दत्त की लव लाइफ में उथल-पुथल मची रही। एक्टर एक तरफ जहां इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे थे दूसरी तरफ वह अपनी पर्सनल लाइफ में बैलन्स नहीं कर पा रहे थे। वैसे तो संजय दत्त पर कई लड़कियां मर मिटती थी लेकिन उनका हाथ एक ऐसी लड़की ने थामा जिसने सब मुश्किलों को आसान कर दिया। pic credit: fan page instagram

टीना मुनीम
संजय दत्त ने अपनी पहली फिल्म Rocky (1981) में टीना मुनीम के साथ काम करते हुए उनसे रोमांटिक रिश्ता जोड़ा था। दोनों के बीच दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। लेकिन कहा जाता है कि टीना ने संजय दत्त को धोखा दिया था जिससे वह टूट गए थे। pic credit: pintrest

ऋचा शर्मा
संजय दत्त और ऋचा शर्मा की शादी साल 1987 में हुई थी। संजय ऋचा से बहुत प्यार करते थे। लेकिन संजय दत्त की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई। pic credit: bollywoodshaddi

रिया पिल्लई
ऋचा की मौत के बाद संजय ने रिया संग दिल लगाया और उनसे शादी कर ली। रिया पिल्लई और संजय की शादी पर कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए थे। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पाया और दोनों ने 2008 में तलाक ले लिया। pic credit: facebook

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड की गलियों में खूब घूमती थी। दोनों साथ में डेट पर जाते थे। सारा दिन सेट पर साथ बैठे रहते थे। बताया जाता है कि जब संजय दत्त जेल में चले गए तब माधुरी दीक्षित ने ये रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया था। वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर संजय दत्त संग रिश्ता नहीं रखना चाहती थी। pic credit: Pintrest

रेखा
कहा जाता है कि संजय दत्त और रेखा के बीच गहरा रिश्ता था। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और इन्होंने गुपचुप शादी रचा ली थी। हालांकि ये महज एक अफवाह थी जिसके बारे में संजय दत्त की बायोपिक में भी बताया गया है। pic credit: pintrest

मान्यता दत्त
जिंदगी में उतार-चढ़ाव के बाद संजय दत्त का हाथ थामा मान्यता ने। मान्यता संजय से बेहद प्यार करती थी और उनकी मदद से संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में सुधार किया। कपल ने 2008 में शादी की थी और अब दोनों को जुड़वां बच्चे हैं। मान्यता और संजय की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। pic credit: Instagram

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

कल का मौसम 12 September : सूरज उगलेगा आग! कहीं गिरेगी बिजली कहीं होगी आफत की बरसात; आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट

AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: एम्स नॉर्सेट 9 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, aiimsexams.ac.in से करें डाउनलोड

'PAK के साथ क्रिकेट खेलना विश्वासघात के समान', संजय राउत बोले- मैच के खिलाफ सिंदूर रक्षा अभियान चलाएगी पार्टी

Uttarakhand Flood: बाढ़ और बारिश प्रभावित उत्तराखंड में पीएम मोदी ने की 1,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता घोषणा

महंगे फेशवॉस के जगह इस्तेमाल करें ये देसी उबटन, घर बैठे मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited