28 की उम्र में बाप की तरह बादशाह बन बैठे हैं आर्यन खान, 7 लाख के जूते से लेकर 80 करोड़ के बिजनेस के हैं मालिक

​बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान अपनी पहली सीरीज लेकर आ रहा है। इस सीरीज में वह एक्टिंग नहीं कर रहे बल्कि उन्होंने सीरीज को डायरेक्ट किया है। आर्यन खान की इस समय खूब चर्चा हो रही है, ऐसे में हम आपको स्टारकिड के बारे में दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

01 / 07
Share

जूनियर बादशाह

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" को लेकर चर्चा में हैं। आर्यन खान बेशक से सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, फिर भी वह फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। आर्यन खान 28 साल के हो गए हैं और उन्होंने अबतक अपने करियर में बहुत कुछ कमा लिया है। वह अपने पापा की ही तरह करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं। आइए आपको बताते हैं आर्यन खान की लाइफ के बारे में दिलचस्प बातें।

02 / 07
Photo : Instagram

​किंग खान के बेटे की किंग साइज लाइफ​

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, लाइमलाइट से दूर रहकर भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। पढ़ाई से लेकर बिज़नेस और अब डायरेक्शन उनका हर कदम चर्चा में है। वह एक स्टारकिड की तरह वह भी एक किंग लाइफ जीते हैं। उनके सबसे रॉयल कलेक्शन में से एक है Balenciaga स्नीकर्स, जिसकी कीमत करीब 7-8 लाख है।

03 / 07
Photo : Instagram

​​विदेश में पढ़ाई, फिल्मों का सपना​​

आर्यन ने मुंबई से स्कूलिंग के बाद लंदन और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफोर्निया (USC) से फिल्म और टीवी प्रोडक्शन की पढ़ाई की। उन्होंने हमेशा से ही हाई प्रोफाइल स्टडी पर ध्यान दिया है।

04 / 07
Photo : Instagram

​कॉन्ट्रोवर्सी से रॉयल कमबैक​

2021 के ड्रग्स विवाद के बाद आर्यन अब पूरी तरह करियर और बिज़नेस पर फोकस कर रहे हैं। उनकी नई पहचान , एक्टर का बेटा नहीं, बल्कि क्रिएटिव डायरेक्टर और बिज़नेस मैन है।

05 / 07
Photo : Instagram

आर्यन खान की नेट वर्थ

आर्यन की नेटवर्थ लगभग ₹80 करोड़ बताई जाती है। महंगे ब्रांड्स, करोड़ों की गाड़ियां और प्राइम लोकेशन पर प्रॉपर्टीज़ उनकी लाइफस्टाइल को और रॉयल बनाते हैं।

06 / 07
Photo : Instagram

​डायरेक्टर के रूप में पहली पारी​

आर्यन ने रेड चिलीज़ के बैनर तले अपना पहला वेब शो "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" बनाया है। लॉन्च पर उन्होंने पहली बार पब्लिकली स्पीच दी, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। अब उनकी सीरीज का दमदार ट्रेलर आया है जो चर्चा में बना हुआ है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

07 / 07
Photo : Instagram

​बिज़नेस में भी स्मार्ट मूव्स”​

आर्यन ने 2022 में D’YAVOL नाम से लग्ज़री ब्रांड लॉन्च किया था। इसमें प्रीमियम फैशन और वोडका शामिल है। बड़ी कंपनियों ने इसमें करोड़ों का निवेश किया है। इस बिजनेस से आर्यन खान करोड़ों कमाते हैं। बिजनेस से उनकी अनुमानित कमाई 60 से 70 करोड़ है।