पापा-मम्मी के अलग होने पर फूट-फूटकर रोए थे ये स्टारकिड्स, कुछ को सौतेली मां से हो गई थी नफरत

Stars Who Depress Due to Father Mother Separation: बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अभी हाल ही में खुलासा किया कि मां-पापा के अलग होने के बाद उनकी लाइफ नॉर्मल नहीं रह गई थी। आज इस लिस्ट में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने माता पिता को अलग होते हुए देखा है।

01 / 07
Share

पापा से मम्मी का अलग होना बर्दाश्त नहीं कर पाए ये स्टारकिड, देखें लिस्ट

Stars Who Depress Due to Father Mother Separation: बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने पापा-मम्मी को अलग होते हुए देखा है। इस लिस्ट में सारा अली खान, सनी देओल और अर्जुन कपूर समेत कई ऐसे स्टार्स का भी नाम शामिल है जो आपको हैरान कर देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर...

02 / 07
Photo : Instagram

सनी देओल (Sunny Deol)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र ने दूसरी शादी के बाद उनकी मां प्रकाश कौर से दूरी बना ली थी। इस घटना ने सनी देओल को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया था। काफी समय तक सनी देओल सौतेले परिवार को पसंद नहीं करते थे।

03 / 07
Photo : Instagram

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी आंखों के सामने पापा बोनी कपूर और मां मोना शौरी को अलग होते हुए देखा था। इस घटना ने अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला को गहरा सदमा दिया था। अर्जुन कपूर काफी समय सौतेली मां श्रीदेवी से नफरत करते रहे थे।

04 / 07
Photo : Instagram

​आयरा खान (Ira Khan)

आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक के बाद ​आयरा खान (Ira Khan) काफी परेशान हो गई थीं। आयरा के साथ-साथ उनके भाई जुनैद को भी इस घटना ने हिला दिया था।

05 / 07
Photo : Instagram

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के सामने पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह का तलाक हो गया था। इस तलाक से सारा अली खान काफी दुखी हो गई थीं।

06 / 07
Photo : Instagram

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

एक्ट्रेस शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को भी मां-पिता के तलाक ने काफी प्रभावित किया था। शाहिद कपूर ने बताया था कि इस घटना के बाद उनका दोस्तों के बीच काफी मजाक उड़ाया जाता था जब वो छोटे थे।

07 / 07
Photo : Instagram

पलक तिवारी (Palak Tiwari)

एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) के सामने उनकी मां श्वेता तिवारी और पिता राजा चौधरी का तलाक हुआ था। इसने एक्ट्रेस को बचपन में प्रभावित किया था।