बॉलीवुड

'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के बीच लद्दाख में लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिले सलमान खान, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

Salman Khan Meet LG: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) की शूटिंग के लिए लद्दाख में बिजी हैं। इस बीच सलमान खान लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।
Salman Khan Meet LG

Image Source: @lg_ladakh/X

Salman Khan Meet LG: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सलमान खान ने फिल्म के सेट से अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सलमान खान सैनिक के रोल में नजर आए थे। इन सब के बीच सलमान खान ने लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। इस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिले सलमान खान

एक्टर सलमान खान एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। सलमान खान की अभी हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। इन वीडियो और फोटोज में भाईजान लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता के मिलते नजर आए। इन वायरल हो रही वीडियो और तस्वीर में सलमान खान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। इस दौरान लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने सलमान खान का स्वागत किया। सलमान खान की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं। आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों फिल्म लद्दाख में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे है। तो चलिए अब बिना देर किए देखते हैं सलमान खान और लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता की वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो।

क्या है फिल्म की कहानी

बैटल ऑफ गलवान 2020 की गलवान वैली क्लैश पर आधारित एक वॉर ड्रामा है, जहां सलमान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (Colonel Bikumalla Santosh Babu) का रोल निभा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। फिल्म का करंट शेड्यूल लद्दाख में चल रहा है जिसमें लेह की ऊंचाई और अनप्रेडिक्टेबल वेदर के बीच इंटेंस क्लाइमेक्स सीक्वेंस शूट हो रहे हैं। ये फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited