हिन्दुओं का दर्द देखने नहीं पहुंचे हिन्दू, मुंह के बल गिरी The Bengal Files, विवेक अग्निहोत्री की इन फिल्मों ने भी फांकी थी धूल

Vivek Agnihotri flop Movies: फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही हैं। लेकिन ये विवेक अग्निहोत्री की पहली फिल्म नहीं है जो फ्लॉप हो रही है। इस से पहले भी विवेक अग्निहोत्री की कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर चुकी हैं।

01 / 07
Share

​विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्में हुईं सुपरफ्लॉप, देखें लिस्ट

फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म तीन दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर सकी जिसके बाद माना जा रहा है कि फिल्म द बंगाल फाइल्स फ्लॉप हो गई है। लेकिन आपको बता दें कि द बंगाल फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की पहली फिल्म नहीं है जो फ्लॉप हुई है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में विवेक अग्निहोत्री की किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है।

02 / 07
Photo : IMDb

​The Vaccine War ( द वैक्सीन वॉर)

नाना पाटेकर और अनुपम खेर की फिल्म The Vaccine War ( द वैक्सीन वॉर) बॉक्स ऑफिस 6 करोड़ रुपये कमा पाई थी। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

03 / 07
Photo : IMDb

Junooniyat (जुनूनियत)

पुलकित सम्राट और यामी गौतम की रोमांटिक फिल्म Junooniyat (जुनूनियत) का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.10 करोड़ रुपये रहा था।

04 / 07
Photo : IMDb

​बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम (Buddha In A Traffic Jam)

अनुपम खेर, अरुणोदय सिंह और माही गिल की फिल्म बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम (Buddha In A Traffic Jam) का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था। फिल्म ने महज 3 लाख रुपये कमाए थे।

05 / 07
Photo : IMDb

धन धना धन गोल (​Dhan Dhana Dhan Goal)

जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु और अरशद वारसी की धांसू फिल्म धन धना धन गोल (Dhan Dhana Dhan Goal) 13.87 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भी फ्लॉप हो गई थी।

06 / 07
Photo : IMDb

​चॉकलेट (​Chocolate)

अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, इमरान हाशमी और इरफान खान जेसै स्टार होने के बाद भी फिल्म चॉकलेट (Chocolate) फ्लॉप हो गई थी। फिल्म चॉकलेट ने 6.64 करोड़ रुपये कमाए थे।

07 / 07
Photo : IMDb

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

अब इस लिस्ट में अनुपम खेर की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म द बंगाल फाइल्स तीन दिन में बस 6.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।