कभी थिएटर की स्क्रीन्स तक नहीं पहुंचीं अजय देवगन की ये 7 फिल्में, एक में तो बने थे अशोका द ग्रेट
Un Released Ajay Devgn Movies: अजय देवगन और भुमिका चावला की फिल्म 'नाम' जो कई साल पहले ही बनकर तैयार थी, उसे अब 22 नवंबर को रिलीज किया गया है। हालांकि अजय की ऐसी कई फिल्में हैं जो अनाउंस तो हुईं लेकिन कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकीं। यहां उनपर एक नजर डालते हैं।

कभी रिलीज नहीं हुईं ये फिल्में
कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने काफी उम्मीदों के साथ अपने प्रोजेक्ट अनाउंस किए, हालांकि कई बार यह प्रोडक्ट्स रिलीज हो ही नहीं पाते। यहां अजय देवगन के करियर की उन फिल्मों पर नजर डालने वाले हैं। जो कभी बड़े पर्दे पर रिलीज ही नहीं हो पाईं। इन फिल्मों में कुछ ऐसे भी नाम शामिल हैं, जिनको लेकर अनाउंसमेंट के वक्त फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट भी थी।

सालों बाद रिलीज हुई 'नाम'
अजय देवगन और भुमिका चावला की फिल्म नाम को कई सालों पहले ही पूरा कर लिया गया था, अब आखिरकार फिल्म को 22 नवंबर 2024 को रिलीज हो गई है। मूवी को बिना किसी प्रमोशनल के सीधा रिलीज कर दिया गया।

गिर्वी (Girvi)
साल 1992 की अजय देवगन की फिल्म गिर्वी की भी अनाउंसमेंट हो गई थी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट नजर आने वाली थीं। हालांकि यह फिल्म भी बंद हो गई।

अशोका (Ashoka)
अजय देवगन की फिल्म अशोका भी अनाउंस की गई थी। फिल्म को पोस्टर और अजय देवगन के लुक को काफी पसंद भी किया गया था। हालांकि मूवी कभी रिलीज नहीं हो पाई।

काला पानी (Kala Pani)
अजय देवगन की फिल्म काला पानी (Kala Pani) को भी साल 1993 में ही अनाउंस किया गया था। इस फिल्म को महेश भट्ट बनाने वाले थे। हालांकि मूवी ठंडे बस्ते में चली गई।

सिंगर (Singer)
डायरेक्टर सुनील अग्निहोत्री के साथ अजय देवगन फिल्म सिंगर में भी नजर आने वाले थे। हालांकि किन्हीं वजहों से फिल्म पूरी नहीं हो पाई और कभी रिलीज भी नहीं हुई।

गुरू चेला (Guru Chela)
मिथुन के साथ अजय देवगन की फिल्म गुरू चेला की शूटिंग शुरू हो गई थी। काफी बद तक फिल्म को पूरा करने के बाद इसे फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं किया गया।

असर (Asar)
प्रियंका चोपड़ा के साथ साल 2004 में अजय देवगन ने फिल्म असर को साइन किया था। हालांकि यह फिल्म भी कभी रिलीज नहीं हुई और यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

22 सितंबर के बाद कार खरीदने की तैयारी? जानें कौन बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, समारोह में जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद

खुलासा : फिदायीन बनने के लिए तैयार थे ISIS मॉड्यूल के आतंकी, सुसाइड जैकेट भी बना रहे थे

Ghaziabad: पशुपतिनाथ दर्शन करने नेपाल गई महिला की हिंसा में हुई मौत, शव पहुंचा भारत

पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन... अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited