'छावा'-'सिकंदर' के आगे टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' ने टेके घुटने, इन 7 फिल्मों को नहीं चटा पाई धूल

Best Openers of 2025: विक्की कौशक की 'छावा' से लेकर सलमान खान की 'सिकंदर' सहित टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' साल 2025 में रिलीज हुईं इन मूवीज को पहले दिन मात देने में कामयाब नहीं रही है। देखें ये पूरी लिस्ट...

01 / 09
Share

2025 की बेस्ट ओपनर बनने से चूक गई टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4'...

Best Openers of 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर के दिन रिलीज हुई है। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त लीड विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त को फिल्म 'बागी 4' में कास्ट करने के बाद भी यह साल 2025 की बेस्ट ओपनर बनने से चूक गई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको साल 2025 की बेस्ट ओपनर्स की लिस्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

02 / 09
Photo : IMDb

छावा

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया था। यह मूवी इस लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है।

03 / 09
Photo : IMDb

वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' को देखकर लग रहा था कि ये सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मूवी ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर केवल 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

04 / 09
Photo : IMDb

सिकंदर

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' साल 2025 में रिलीज हुई थी। सलमान खान की इस मूवी ने पहले दिन 27.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

05 / 09
Photo : IMDb

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी मूवी 'हाउसफुल 5' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के दिन 24.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

06 / 09
Photo : IMDb

सैयारा

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इस मूवी ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। फिल्म में अनीत पड्डा भी नजर आई थीं।

07 / 09
Photo : IMDb

रेड 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ रुपये का बिजनेस पहले दिन किया था।

08 / 09
Photo : IMDb

स्काई फाॅर्स

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फाॅर्स' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। इस मूवी ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

09 / 09
Photo : IMDb

बागी 4

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' ने केवल 13.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है। यह फिल्म साल 2025 की बेस्ट ओपनर बनने से चूक गई है।