Top 7 TV Gossips: एलिस संग ब्रेकअप की अफवाहों पर कंवर ने तोड़ी चुप्पी, BB 19 में नजर आएगा TV का ये हैंडसम हंक

Top 7 TV Gossips 3 July 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ कलर्स के शो पर दो महीने में ही ताला लगने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' के लिए टीवी के एक चर्चित एक्टर को अप्रोच किया गया है। इससे इतर कंवर ढिल्लों ने एलिस कौशिक संग ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

01 / 08
Share

3 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 3 July 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। हर दिन की तरह टीवी के कई बड़े सितारे सुर्खियों में हैं। कंवर ढिल्लों से लेकर रोनित रॉय जैसे स्टार्स चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ कलर्स के शो पर दो महीने में ही ताला लगने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 19' के लिए टीवी के एक चर्चित एक्टर को अप्रोच किया गया है। इससे इतर कंवर ढिल्लों ने एलिस कौशिक संग ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी 7 बड़ी खबरों पर-

02 / 08
Photo : Instagram

'बिग बॉस 19' में कदम रखेंगे राहुल सुधीर?​

​'बिग बॉस 19' के लिए अभी तक कई कलाकारों को अप्रोच किया जा चुका है। वहीं अब इस लिस्ट में राहुल सुधीर का नाम भी शामिल हुआ है। उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि वह इसका हिस्सा बनते हैं या नहीं, इसपर कुछ कहना मुश्किल है।​

03 / 08
Photo : Instagram

दो महीने में बंद होने की कगार पर आया 'मेरी भव्य लाइफ'

​'मेरी भव्य लाइफ' को लेकर खबर है कि इसे जल्द ही बंद किया जा सकता है। शो के ऑफ एयर होने की अफवाहों पर अब करण वोहरा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मुझे इस सिलसिले में कुछ नहीं मालूम। अगर ये सच है तो बहुत ही हैरान करने वाला है। लेकिन मुझे लगता है कि ये केवल अफवाह है।"​

04 / 08
Photo : Instagram

ब्रेकअप की अफवाहों पर कंवर ढिल्लों ने लगाई लताड़

​कंवर ढिल्लों ने अपने और एलिस कौशिक के ब्रेकअप की अफवाहें आते ही नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, "जो पोर्टल्स हमारे बारे में लगातार अफवाहें लिख रहे हैं। मैं और एलिस अभी भी साथ हैं और हमें हर महीने ये साफ करने की जरूरत नहीं है। अटकलें मत बनाओ और ऐसा होना नहीं चाहिए। शुक्रिया और थोड़ा जिंदगी जियो क्योंकि तुम्हारे कंटेंट को दूसरे मौके से कहीं ज्यादा चाहिए।"​

05 / 08
Photo : Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से ब्रेक लेकर मॉनसून एंजॉय कर रही हैं समृद्धि

​समृद्धि शुक्ला 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से ब्रेक लेकर मॉनसून को एंजॉय करती नजर आईं। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह मजे से नूडल खाती दिखाई दीं। समृद्धि शुक्ला ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैगी और मॉनसून।"​

06 / 08
Photo : Instagram

नवनीत मलिक को डेट करने पर कृतिका यादव ने तोड़ी चुप्पी

​कृतिका सिंह यादव ने बीते दिन नवनीत मलिक के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए। मीडिया को दिये इंटरव्यू में कृतिका सिंह यादव ने इस बात की पुष्टि की कि वह नवनीत मलिक को डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा, "हां हम एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हम बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं।"​

07 / 08
Photo : Instagram

अपने आईकॉनिक शो के साथ टीवी पर लौटेंगे रोनित रॉय

​टीवी एक्टर रोनित रॉय अपने धमाकेदार शो 'अदालत' के तीसरे सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शो में उन्होंने केडी पाठक की भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।​

08 / 08
Photo : Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में हुई नई एंट्री

​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में सीरियल में एक नई हसीना की एंट्री हुई है, जो कि कोई और नहीं बल्कि प्राची सिंह हैं। हालांकि उनके किरदार का खुलासा होना अभी बाकी है।​