Top 7 TV Gossips: कुंवारेपन में मां बनने के लिए तैयार हैं रीम शेख? 'झनक' में हुई 'अनुपमा' एक्ट्रेस की एंट्री
Top 7 TV Gossips 4 June 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ रीम शेख ने बच्ची गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' फेम अश्लेषा सावंत ने 'झनक' में कदम रखा है।
4 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 4 June 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। रीम शेख से लेकर एक्ट्रेस मनीषा रानी तक चर्चा में बनी हुई हैं। जहां रीम शेख ने शादी की प्लानिंग बताई है और बच्ची गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर मनीषा रानी ने बताया कि ऑनस्क्रीन रोमांस करने में उनके पसीने छूट गए। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन खबरों पर-
सौरभ राज जैन ने शुरू की अपकमिंग सीरियल की शूटिंग
टीवी के श्रीकृष्ण यानी सौरभ राज जैन ने स्वास्तिक प्रोडक्शन के अपकमिंग सीरियल 'तू धड़कन मैं दिल' की शूटिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ राज जैन शो में टीना दत्ता के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगे।
रोनित रॉय ने टीवी शो के लिए घटाया अपना वजन
टीवी के मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में राजा सोमेश्वर बनने के लिए करीब 8 किलोग्राम वजन घटाया है। रोनित रॉय का ये शो आज से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है।
टीवी सीरियल 'झनक' में हुई अश्लेषा सावंत की एंट्री
'अनुपमा' में बरखा का रोल अदा कर सुर्खियां बटोरने वाली अश्लेषा सावंत ने हाल ही में 'झनक' में कदम रखा है। वह सीरियल में बड़ी अर्शी का किरदार अदा करेंगी। उन्होंने 'झनक' में चांदनी शर्मा को रिप्लेस किया है।
कुंवारी मां बनने के लिए तैयार हैं रीम शेख?
रीम शेख ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि वह 5 साल में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। रीम शेख ने इस सिलसिले में कहा, "मैं खुद को आने वाले 5 सालों में शादी के बंधन में बंधता हुआ देखती हूं। लेकिन अगर मुझे सही इंसान नहीं मिला तो भी ठीक है। मैं एक बेबी गर्ल को गोद लूंगी और अपनी खुशियों की दुनिया बसाऊंगी।"
'पति पत्नी और पंगा' में हुई इस टीवी कपल की एंट्री
कलर्स पर जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' दस्तक देने वाला है। शो को लेकर खबर आ रही है कि इसके लिए एक्टर यश टोंक और एक्ट्रेस गौरी टोंक को अप्रोच किया गया है। उनके और मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत भी जारी है। हालांकि वह सीरियल का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसपर कुछ भी कहना मुश्किल है।
'झनक' में अनिरुद्ध का रोल अदा करेंगे ये टीवी एक्टर
'झनक' में 20 साल का लीप दिखाया जाएगा, जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। यूं तो हिबा नवाब, कृषाल आहूजा और चांदनी शर्मा शो का हिस्सा नहीं रहेंगे, लेकिन उनके किरदार सीरियल में बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि एक्टर सुमीत सचदेव 'झनक' में अनिरुद्ध का रोल अदा कर सकते हैं।
ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर छूटे मनीषा रानी के पसीने
मनीषा रानी जल्द ही 'हाल-ए-दिल' में नजर आने वाली हैं। इस शो में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सीरियल में उनके कुछ रोमांटिक सीन हैं, जिन्हें करने में मनीषा रानी के पसीने छूट गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले कभी भी रोमांटिक सीन नहीं फिल्माया। ऐसे में जब वह अपने को-स्टार के पास भी जा रही थीं सीन के लिए तो उनके हाथ-पैर कांपने लग गए थे।
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
Ramayana: भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर पर Vindu Dara Singh ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुझे लगता है वो...'
Jugnuma – The Fable: मनोज बाजपेयी की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों को पसंद आई फिल्म की कहानी
Burari Crime: बुराड़ी अस्पताल में युवती के साथ छेड़छाड़, इलाज के बहाने गलत तरह से छूने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
JCB ड्राइवर ने डोगेश भाई की करा दी मौज, लोडर बकेट पर बैठाकर कराई ऐसी सैर कि मजे से झूमने लगा कुत्ता
क्या आप जानते हैं सही स्टॉक चुनने का फॉर्मूला? इन 5 पैरामीटर पर शेयर को परखें, कभी नहीं होगा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited