वायरल

JCB ड्राइवर ने डोगेश भाई की करा दी मौज, लोडर बकेट पर बैठाकर कराई ऐसी सैर कि मजे से झूमने लगा कुत्ता

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। ऐसा ही एक अनोखा और मजेदार वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख डॉग लवर्स का दिन बन जाएगा।
Dog have a lot of fun

डॉगी को JCB बकेट पर बैठाकर ड्राइवर ने कराई सैर (X/@Khushalc0)

कई लोगों को कुत्ते बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में वे कुत्तों पर अपना प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बिखेर दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक JCB ड्राइवर ने एक आवारा कुत्ते को लोडर बकेट में बैठाकर ऐसी सैर कराई कि वह मजे से झूमता नजर आया।

बकेट में बैठकर कुत्ते ने की मौज

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक JCB ड्राइवर की प्यारी हरकत को देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि JCB ड्राइवर एक आवारा कुत्ते को JCB की लोडर बकेट में बड़े ही आराम से बैठाकर उसे गोल-गोल घुमाता नजर आ रहा है। वीडियो को देख ऐसा लग रहा जैसे वह उस कुत्ते को JCB की मजेदार सैर करा रहा है। कुत्ता भी इस सवारी का बहुत आनंद लेते दिख रहा है। कुत्ते को यह राइड इतनी मजेदार लगती है कि वह बकेट में बैठे-बैठे मस्ती में झूमता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: मां की लापरवाही बच्चे को पड़ी भारी, Video देख समझ जाएंगे कि जिंदगी कितनी नाजुक धागे पर टिकी होती है

पहले के बाद दूसरे राउंड की तैयारी

एक राउंड की सवारी के बाद वह JCB ड्राइवर उस कुत्ते को वापस जमीन पर उतार देता है। लेकिन कुत्ता है कि उस सवारी के आनंद को भूल नहीं पा रहा, इसलिए वह खुशी से झूमते हुए JCB के बकेट की ओर छलांग लगाने लगता है। मानो वह JCB वाले से कह रहा हो कि, "एक बार और घुमा दो भईया।"

वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

कुत्ते की इस हरकत को देख JCB वाले ने एक बार फिर से उसे बकेट पर बैठाकर गोल-गोल झूले की तरह मजेदार सैर कराई। यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Khushalc0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इतनी गजब की सवारी तो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।" वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी सामने आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कुत्ते की तो मौज हो गई।" दूसरे ने लिखा, "Dogesh भाई के जलवे ही अलग हैं।" तीसरे ने लिखा, "Dogesh भाई के दिन अभी अच्छे चल रहे हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited