वायरल

बुजुर्ग को मिला गजब का वरदान! 40 साल में 13 बार काटा सांप लेकिन हर बार बच गई जान, जानें कैसे हो रहा है यह चमत्कार

आस्था और अंधविश्वास की गुत्थी में उलझी एक चमत्कारिक घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग शख्स को हर तीन साल बाद एक काला सांप काटता है, लेकिन हर बार उस बुजुर्ग शख्स की जान हनुमान मंदिर में होने वाली झाड़फूंक से बच जाती है। इस घटना को विज्ञान भी समझा पाने में असमर्थ है।
Jhansi Snake Bite

झाड़फूंक कराता बुजुर्ग शख्स (Time Now Nav Bharat)

उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले से करीब 45 किलोमीटर दूर चिरगाँव थाना क्षेत्र के पट्टी कुमर्रा गाँव में एक ऐसी घटना सामने आई, जो विज्ञान और आस्था के बीच एक अनसुलझा रहस्य बन गई। यह कहानी है 70 वर्षीय सीताराम अहिरवार की, जिन्हें पिछले 40 साल से हर तीन साल में एक काला सांप जरूर काटता है और हर बार उनकी जान गांव के हनुमान मंदिर में की जाने वाली झाड़फूंक से बच जाती है। अब तक यह सांप सीताराम को 13 बार काट चुका है, फिर भी वे जीवित हैं। इस बार भी, चार-पांच दिन पहले, भादौ के महीने में सांप ने उन्हें काटा और एक बार फिर मंदिर में हुई झाड़फूंक से उनकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें: चचा तो कुन-फू पांडा के भी फूफा निकले! सामने खड़ी थी नेपाल की पुलिस फोर्स, शख्स दिखाने लगा अपने मार्शल आर्ट का टैलेंट

हर तीन साल बाद काटता है सांप

इस मामले को लेकर हकीकत का पता लगाने Times Now नवभारत की टीम चिरगांव थाना क्षेत्र में पट्टी कुमर्रा गांव पहुंची। सीताराम के भाई रतिराम और गांव के ओझा कमलेश के अनुसार, यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब सीताराम 40-42 साल के थे। खेत में काम करते समय एक काले सांप ने उन्हें पहली बार काटा था। गांव वालों ने उन्हें तुरंत हनुमान मंदिर ले जाकर झाड़फूंक कराई, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन यह घटना एक बार की नहीं थी। हर तीन साल बाद, भादौ के महीने (अगस्त-सितंबर) में, वही काला सांप सीताराम को बार-बार काटता है।

काटने से पहले सपने में आता है सांप

इन सबमें सबसे खास बात यह है कि सांप काटने से दो दिन पहले सीताराम को सपने में सांप दिखाई देता है, जो उन्हें काटने की चेतावनी देता है। कई बार बचने की कोशिश की गई, लेकिन सांप हर बार उन्हें ढूंढ ही लेता है। यह रहस्य और भी गहरा हो जाता है क्योंकि सांप केवल सीताराम को ही निशाना बनाता है, उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य को नहीं। अब तक 39 साल में 13 बार सांप के काटने के बावजूद सीताराम का जीवित रहना गांव वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। गांव के लोग इसे हनुमान मंदिर की कृपा मानते हैं, जहां हर बार झाड़फूंक से सीताराम को नया जीवन मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited