Burari Crime: बुराड़ी अस्पताल में युवती के साथ छेड़छाड़, इलाज के बहाने गलत तरह से छूने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

बुराड़ी अस्पताल में युवती के साथ छेड़छाड़ (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Burari News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक चौंका देने वाली बात सामने आई है। बुराड़ी में स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गई एक 21 वर्षीय युवती के साथ डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उसे अपना नंबर देकर संपर्क में बने रहने के लिए भी कहा। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को इस पूरी घटना की सूचना दी। परिवार और युवती की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इलाज के बहाने मरीज के साथ छेड़छाड़
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छेड़छाड़ का यह मामला 9 सितंबर का है। युवती और उसकी मां बुराड़ी स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। युवती पहले स्किन की डॉक्टर के पास गई, जिसके बाद उसे ऑर्थो डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा गया। युवती ने पुलिस को बताया कि ऑर्थो विभाग में तैनात इमरान नामक डॉक्टर ने युवती को इलाज के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश की और फिर उसे एक्स-रे के लिए बेसमेंट भेजा।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह डॉक्टर पीड़िता के पीछे-पीछे बेसमेंट में भी पहुंच गया और उसके साथ वहां भी छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं उस डॉक्टर ने युवती को नंबर देने की कोशिश करते हुए आगे संपर्क में रहने के लिए कहा। घबराई युवती वहां से भागकर अपनी मां के पास गई और इस घटना के बारे में मां को बताया।
सरकारी अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर कर रहा था काम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें अस्पताल में छेड़छाड़ के बारे में जानकारी मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पाया गया कि स्किन विभाग में इलाज के लिए गई युवती को ऑर्थो विभाग भेजा गया था, जहां उसका सामना डॉक्टर इमरान से हुआ और उसने युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह बिहार के पटना जिले का रहने वाला है और पिछले तीन साल से कॉन्ट्रैक्ट पर बुराड़ी अस्पताल में काम कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited