Top 7 TV Gossips: अली गोनी को मिली जान से मारने की धमकी, YRKKH के सेट पर पहुंचीं गर्विता साधवानी

Top 7 TV Gossips 7 September, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। अली गोनी ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर गर्विता साधवानी नजर आईं।

01 / 08
Share

7 सितंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 7 September, 2025: टीवी की दुनिया पर हमेशा ही बड़ी खबरें देखने व सुनने को मिलती हैं। टीवी के स्टार्स या शोज हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। जहां एक तरफ अली गोनी ने बताया कि उन्हें ट्रोलिंग के बीच जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर गर्विता साधवानी ने एंट्री की है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 08
Photo : Star's Instagram

जैस्मिन भसीन ने बैकलेस ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस अवतार

​जैस्मिन भसीन ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ग्रीन बैकलेस ड्रेस में नजर आईं। इन फोटोज में जैस्मिन भसीन का अवतार देखने लायक रहा। एक्ट्रेस की फोटोज देख अली गोनी भी दिल हार गए।​

03 / 08
Photo : Star's Instagram

श्रुति चौधरी के हाथ लगा नया शो

​टीवी एक्ट्रेस श्रुति चौधरी के हाथ सोनी टीवी का नया शो 'चलो बुलावा आया है' लगा है। इस शो में वह मां वैष्णो देवी का किरदार अदा करती नजर आएंगी।​

04 / 08
Photo : Star's Instagram

'बिग बॉस 19' में शहनाज गिल लगाएंगी तड़का

​'बिग बॉस 19' में शहनाज गिल मनोरंजन का तड़का लगाती नजर आएंगी। उनसे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान खान से वह कहती दिखीं, "मेरा सपना पूरा कर दो।" इसपर सलमान खान ने पूछा क्या सपना। शहनाज गिल ने इशारों में जवाब दिया। बता दें कि शहनाज गिल अपने भाई शहबाज बडेशा को सपोर्ट करने आएंगी, जो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर कदम रखेंगे।​

05 / 08
Photo : Star's Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंचीं गर्विता साधवानी

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' के सेट पर हर साल गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। इस खास मौके पर गर्विता साधवानी भी पहुंचीं। उन्होंने समृद्धि शुक्ला और उर्वा रुमानी के साथ जमकर पोज भी दिये।​

06 / 08
Photo : Star's Instagram

अली गोनी को मिली जान से मारने की धमकी

​टीवी एक्टर अली गोनी को 'गणपति बप्पा मौरेया' न कहने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक्टर ने बताया कि उन्हें इसी वजह से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। अली गोनी का कहना है कि लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं, साथ ही FIR करने की धमकी भी दे रहे हैं।​

07 / 08
Photo : Star's Instagram

नेहा स्वामी संग झगड़े की खबर पर अर्जुन बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी

​अर्जुन बिजलानी ने जूम संग बातचीत में अपने और नेहा स्वामी के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। अर्जुन बिजलानी ने कहा, "शादी तो फंडामेंटली मजबूत है, बाकी हम बहुत लड़ते हैं। आप इंसान हैं और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। 22 साल साथ बीत गए, अब आदत हो गई है। बचपन से ही साथ हैं एक तरीके से।"​

08 / 08
Photo : Star's Instagram

मधुरिमा तुली ने बताया रिलेशनशिप स्टेटस

​'बिग बॉस 13' फेम मधुरिमा तुली से हाल ही में एक इंटरव्यू अपना रिलेशनशिप स्टेटस साझा किया। दरअसल, उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने जिंदगी में फिर प्यार ने मौका दिया है। इसपर मधुरिमा तुली ने कहा, "ईमानदारी से, इसे गुप्त ही रहने दो। हां, इसे सीक्रेट ही रहने देते हैं। नहीं, मैं मजाक कर रही हूं। मैं सिंगल हूं।"​