52 की उम्र में भी 32 की कैसे दिखती हैं 'गोविंदा की बहू' जानें कश्मीरा का फिटनेस सीक्रेट

Kashmera Shah Weight Loss Plan : बॉलीवुड के सुपरस्टार और कॉमेडी किंग गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा अपनी फिटनेस के लिए एक अलग पहचान रखती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 52 की उम्र में भी कश्मीरा इतनी फिट कैसे हैं? आइए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट...

01 / 07
Share

​कश्मीरा शाह की फिटनेस​

कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा अपने ग्लैमर अंदाज और बोल्ड फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं। आज हम आपको कश्मीरा की फिटनेस के पीछे का राज बताने जा रहे हैं।

02 / 07
Photo : Instagram

​छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर​

कश्मीरा शाह ने टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक में कई अलग-अलग रोल प्ले किए हैं। जिसमें उन्होंने काम से लोगों को खूब प्रभावित किया है।

03 / 07
Photo : Instagram

​वेट लॉस की चर्चा​

इन दिनों कश्मीरा शाह के वेट लॉस की चर्चा काफी सुनने को मिल रही है। जिसका राज हर कोई जानना चाहता है।

04 / 07
Photo : Instagram

​लॉकडाउन में किया वेट लॉस​

कश्मीरा ने बताया कि उनके बढ़े हुए वजन के कारण इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया था। लेकिन लॉकडाउन के समय उन्होंने अपना वजन काफी हद तक कम कर लिया था।

05 / 07
Photo : Instagram

​कितना किया वेट लॉस​

52 साल की एक्ट्रेस कश्मीरा ने बताया कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उन्होंने अपना वजन 14 किलो तक कम किया था।

06 / 07
Photo : Instagram

​इंटरव्यू में किया खुलासा​

ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने बताया कि कोरोना के कारण साल 2020 में लगे लॉकडाउन में मैंने वेट लॉस के लिए एक्सपर्ट की सलाह ली और एक हेल्दी डाइट प्लान शुरू किया।

07 / 07
Photo : Instagram

​घर के खाने का कमाल​

कश्मीरा ने बताया कि लॉकडाउन में मैंने पहली बार घर में खाना बनाना शुरू किया। जिसे खाने के बाद मुझे वेट लॉस में काफी मदद मिली। कश्मीरा के मुताबिक पहले 3 महीने में 11 किलो वजन कम करने के बाद अगले 1 महीने में उन्होंने 3 किलो और वजन किया।