बिना कॉफी-चाय पिए भी रह सकते हैं दिनभर एनर्जेटिक, सुबह की ये हेल्दी आदतें बढ़ाएंगी स्टैमिना, हमेशा रहेंगे एक्टिव

क्या आप दिनभर एनर्जेटिक रहना चाहते हैं, लेकिन कॉफी-चाय पर डिपेंड नहीं होना चाहते? तो अपनाइए सुबह की ये आसान हेल्दी आदतें। फिटनेस एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये आदतें आपकी बॉडी को नैचुरल तरीके से एनर्जी देती हैं, स्टैमिना बढ़ाती हैं और आपको पूरे दिन एक्टिव रखती हैं। जानिए कौन सी हेल्दी मॉर्निंग प्रैक्टिसेज आपकी थकान दूर कर सकती हैं।

01 / 08
Share

चाय-कॉफी के बिना मिलेगी एनर्जी

आजकल ज्यादातर लोग सुबह उठते ही कॉफी या चाय पीने की आदत बना लेते हैं ताकि दिनभर एक्टिव रह सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना कॉफी-चाय पिए भी आप नैचुरल तरीके से दिनभर एनर्जेटिक और एक्टिव रह सकते हैं? हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कुछ आसान सुबह की आदतें आपकी बॉडी को ऐसी एनर्जी देती हैं जो लंबे समय तक बनी रहती है और स्टैमिना भी बढ़ाती है। आइए जानते हैं वे कौन सी हेल्दी आदतें हैं।

02 / 08
Photo : Istock

सुबह उठते ही हाइड्रेशन जरूरी

सुबह नींद से उठने के बाद शरीर कई घंटों से पानी नहीं पीता, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। अगर आप दिनभर थकान महसूस नहीं करना चाहते तो सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी पिएं। इससे टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और बॉडी तुरंत एक्टिव महसूस करती है।

03 / 08
Photo : Istock

सनलाइट से लें नैचुरल एनर्जी

सुबह की धूप शरीर को विटामिन D देती है जो हड्डियों और इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी है। न्यूट्रिशनिस्ट्स बताते हैं कि 10–15 मिनट धूप में समय बिताने से आपका मूड बेहतर होता है और दिनभर के लिए पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

04 / 08
Photo : Istock

हेल्दी ब्रेकफास्ट करें

ब्रेकफास्ट को अक्सर लोग स्किप कर देते हैं, लेकिन ये सबसे बड़ी गलती है। एक बैलेंस्ड ब्रेकफास्ट जिसमें प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स हों, आपके ब्लड शुगर को स्थिर रखता है और थकान को कम करता है। ओट्स, अंडे, नट्स और फ्रूट्स सुबह के लिए बढ़िया विकल्प हैं।

05 / 08
Photo : Istock

हल्की एक्सरसाइज या योगा

सुबह सिर्फ 15–20 मिनट की वॉक, स्ट्रेचिंग या योगा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और शरीर में ताजगी महसूस होती है। यह न सिर्फ मेटाबॉलिज्म को तेज करता है बल्कि आपको पूरे दिन एक्टिव भी रखता है।

06 / 08
Photo : Istock

डीप ब्रीदिंग से मिलेगी ऑक्सीजन बूस्ट

डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज या प्राणायाम करने से फेफड़ों में ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है। इससे ब्रेन एक्टिव रहता है और थकान दूर होती है। रोज 5–10 मिनट डीप ब्रीदिंग को सुबह की दिनचर्या में शामिल करें।

07 / 08
Photo : Istock

डिजिटल डिटॉक्स करें

सुबह उठते ही फोन चेक करना स्ट्रेस लेवल बढ़ा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह पहले एक घंटे तक मोबाइल से दूरी बनाना और खुद पर ध्यान देना आपको मानसिक शांति और नैचुरल एनर्जी देता है।

08 / 08
Photo : Istock

गांध बांध लें ये बात

अगर आप कॉफी और चाय पर निर्भर हुए बिना नैचुरल तरीके से दिनभर एनर्जेटिक रहना चाहते हैं तो इन हेल्दी आदतों को सुबह की दिनचर्या में जरूर शामिल करें। हाइड्रेशन से लेकर एक्सरसाइज और हेल्दी ब्रेकफास्ट तक, ये छोटे-छोटे बदलाव आपकी बॉडी को लंबे समय तक एक्टिव और स्टैमिना से भरपूर बनाए रखते हैं।