बिजलियां गिराने आईं अनन्या पांडे, देसी अवतार देख उड़े सभी के होश, झुमके कर रहे दीपिका पादुकोण के स्टाइल को बीट

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर साड़ी पहन बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। मेहंदी ग्रीन रंग की साड़ी के साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत ब्लाउज में अनन्या किसी साम्राज्य की राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। देखें अनन्या पांडे का लेटेस्ट लुक, फोटोज।

01 / 07
Share

अनन्या की अदाएं

त्योहारों के सीजन में अनन्या पांडे ने भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों के दिलों में फुलझड़ियां जला दी हैं। साड़ी वाले हालिया लुक में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, और उनकी ईयररिंग्स का स्टाइल तो दीपिका को कांटे की टक्कर दे रही हैं। देखें अनन्या पांडे की लेटेस्ट फोटोज, और साड़ी स्टाइल जो आपका दिल जीत लेंगे। (Photo Credit - Ananya Panday)

02 / 07

मेहंदी ग्रीन साड़ी में लगीं मैजिकल

अनन्या पांडे का ये साड़ी वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। मेहंदी ग्रीन और गोल्डन के सुंदर कलर कॉम्बिनेशन वाली इस साड़ी में अनन्या वाकई राजकुमारी सी प्यारी लग रही हैं। ​ (Photo Credit - Ananya Panday)​

03 / 07

एक एक चीज खूबसूरत

अनन्या की साड़ी के ड्रेप से लेकर उनके ब्लाउज और साड़ी की बॉर्डर पर किए बारीक काम तक एक एक चीज बहुत अच्छी थी। वाकई ऐसा जरी मिरर वर्क इस फेस्टिव सीजन में सुपरहिट रहने वाला है। ​ (Photo Credit - Ananya Panday)​

04 / 07

ब्लाउज का डिजाइन

अनन्या के ब्लाउज की स्वीटहार्ट नेकलाइन इन दिनों बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। उसी के साथ वाला गोल्डन जरी से की हुई एम्ब्रॉयडरी और कांच का काम भी एकदम यूनिक लग रहा है। ​ (Photo Credit - Ananya Panday)​

05 / 07

स्लीव्स भी सुंदर

अनन्या के ब्लाउज का केवल फ्रंट लुक ही सुंदर नहीं था, बल्कि ब्लाउज की स्लीव्स पर किया लटकन मिरर का काम भी बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा था। ​ (Photo Credit - Ananya Panday)​

06 / 07

बैक डिजाइन

अनन्या ने हाल्फ प्लीट्स पल्लू के साथ साड़ी ड्रेप की थी, जिसके साथ ब्लाउज का बैक लुक काफी खिलकर आ रहा था। डीप गोल डोरी बैक वाला ब्लाउज बहुत ही ब्यूटीफुल लगा। और इसी के साथ फूलों वाला हेयर बन और भी प्यारा लग रहा था। ​ (Photo Credit - Ananya Panday)​

07 / 07

ईयररिंग्स का डिजाइन

अनन्या ने साड़ी के साथ लंबी गोल्डन लटकन वाली ईयररिंग्स पहनी थीं। उसी के साथ एक छोटी बटरफ्लाई वाली स्टड्स भी उनके लुक के साथ कॉम्पलीमेंट कर रही थी। इस तरह की ईयररिंग्स दीपिका पादुकोण पहनती हैं, बेशक अनन्या इस लेटेस्ट लुक में उन्हें कांटे की टक्कर दे रही हैं। ​ (Photo Credit - Ananya Panday)​