फैशन के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हुईं मंदिरा-पारुल, मोतियों से लदी ड्रेस में ऐसी लगीं अनन्या पांडे, अवॉर्ड फंक्शन के लिए देखें कौन लगा कैसा

बीती शाम एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड और हिंदी टीवी के कई सेलेब्स के लुक्स अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। अवॉर्ड नाइट में अनन्या पांडे से लेकर पलक तिवारी तक शामिल रहीं, कुछ हसीनाओं के लुक्स पसंद किए गए तो कुछ हसीनाओं को फैशन के चक्कर में काफी ट्रोल किया गया। देखें किसने क्या पहना था और किससे कहां हुई चूक।

01 / 07
Share

अवॉर्ड नाइट के लिए बॉलीवुड हसीनाएं

अवॉर्ड नाइट के लिए बीती शाम बॉलीवुड हसीनाओं ने गजब फैशनेबल लुक्स फ्लॉन्ट किए। जिनमें से कुछ को काफी पसंद किया गया तो कुछ लुक्स को ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी है। निश हेयर वाली पारुल का लाल बॉडी सूट, केप लुक बिल्कुल पसंद नहीं किया गया तो अनन्या-मंदिरा के लुक्स को लेकर नेटिजन्स का क्या रिएक्शन था यहां पढ़ें - (Photo Credit - Varinder Chawla)

02 / 07

पलक तिवारी

अवॉर्ड नाइट के लिए पलक तिवारी ने बहुत ही सुंदर सा बार्बी डॉल वाला लुक फ्लॉन्ट किया था। ग्रीन कलर की ट्यूब लुक वाली ड्रेस में पलक बहुत ही सुंदर लग रही थीं। स्लिट कट गाउन के साथ ग्लव्स भी कमाल लगे। ​ (Photo Credit - Varinder Chawla)​

03 / 07

प्रतिभा रांटा

लापता लेडीज वाली प्रतिभा भी गोल गले वाली स्कर्ट टॉप ड्रेस में बहुत सुदर लगीं। ​ (Photo Credit - Varinder Chawla)​

04 / 07

अमायरा दस्तुर

डीप वी नेक वाले स्लिट कट गाउन ड्रेस में अमायरा दस्तूर सुंदर तो लगीं। लेकिन उनका लुक काफी रिपीटेड लग रहा था। ​ (Photo Credit - Varinder Chawla)​

05 / 07

सुरवीन चावला

ब्लेजर पैंट और टोपी के साथ सुरवीन बहुत ही बॉसी लग रही थी। ​ (Photo Credit - Varinder Chawla)​

06 / 07

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी का ब्लैक सीक्वेन ड्रेस लुक काफी बोल्ड लगा। हालांकि ड्रेस की स्टाइलिंग और मेकअप और अच्छा हो सकता था। उनका हेडगियर और बाल काफी मैसी लग रहे थे।​ (Photo Credit - Varinder Chawla)​

07 / 07

अनन्या पांडे

अनन्या ने बहुत ही सुंदर सफेद मोतियों वाला फ्रॉक ड्रेस पहना था। इस ड्रेस की एक एक चीज बहुत खूबसूरत लगी। ​ (Photo Credit - Varinder Chawla)​