​सस्ते में करनी है नवरात्रि की शॉपिंग, दिल्ली में लहंगे से लेकर चप्पल-ज्वेलरी तक यहां मिलेगा सब कुछ, विजिट करें ये 6 जगहें​

दिल्ली में रहते हैं और नवरात्रि के लिए शानदार वाली शॉपिंग करनी है। तो सस्ते में बढ़िया सामान की खरीद के लिए ये वाले मार्केट्स विजिट करना बेस्ट हो सकता है। देखें दिल्ली के बेस्ट कपड़ा और ज्वेलरी मार्केट जहां आपको नवरात्रि से पहले जाना ही चाहिए।

01 / 07
Share

दिल्ली के बेस्ट मार्केट

दिल्ली में नवरात्रि की शानदार शॉपिंग करनी है। तो ये वाले मार्केट्स को एक बार एक्सप्लोर करना तो बनता ही है। जहां आपको नवरात्रि के लिए ट्रेडिशनल लहंगा-चोली, ज्वेलरी से लेकर चप्पल, मेकअप सब कुछ सस्ते में बढ़िया क्वालिटी में मिल जाएगा।

02 / 07
Photo : Istock

लहंगा और एथनिक वियर

नवरात्रि के लिए एकदम ही गुजराती ट्रेडिशनल लुक वाला लहंगा चोली लेना है। या फिर कोई भी एथनिक ड्रेस लेना है तो दिल्ली के लाजपत नगर और चांदनी चौक से बढ़िया कोई जगह नहीं है।

03 / 07
Photo : Istock

ट्रे़डिशनल दुपट्टे-ब्लाउज

ट्रेडिशनल दुपट्टे और ब्लाउज के लिए आप सरोजिनी नगर, लाजपत नगर और जनपथ जा सकते हैं।

04 / 07
Photo : Istock

यहां भी मिलेगा बढ़िया सामान

इसी के साथ साथ करोल बाग वाली मार्केट और सदर बाजार में भी आपको नवरात्रि से जुड़ी बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी।

05 / 07
Photo : Istock

ज्वेलरी के लिए कहां जाएं

ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए जनपथ, लाजपत और सदर बाजार का मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं।

06 / 07
Photo : Istock

सूट-चप्पल की शॉपिंग

सूट की शॉपिंग करनी है तो वेस्ट दिल्ली का करम पुरा मार्केट और चप्पलों की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक बेस्ट रहेगा।

07 / 07
Photo : Istock

चूड़ी की शॉपिंग

प्राचीन हनुमान मंदिर वाली गली के पीछे वाली चूड़ियों की गली जाना इस फेस्टिव सीजन में बेस्ट रहेगा।