​Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव में इतना सुंदर श्रृंगार कर पहुंची बॉलीवुड हसीनाएं, देखें कौन लगा सबसे बेस्ट​

गणेश चतुर्थी 2025 के लिए बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं ने बहुत ही सुंदर और ट्रेडिशनल लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। लहंगा पोशाक से लेकर साड़ी ब्लाउज तो सलवार कुर्ती में सभी एक से बढ़कर एक लगीं। यहां देखें कि किसने गणेशोत्सव के लिए क्या पहना।

01 / 07
Share

गणेश चतुर्थी 2025

गणेश चतुर्थी 2025 के लिए बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स ने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स फ्लॉन्ट किए। सोनाली बेंद्रे की पीच पिंक साड़ी वाला लुक भी बहुत पसंद किया जा रहा है। देखें गणेशोत्सव 2025 के लिए किसने क्या पहना था। (Photo Credit - Instagram)

02 / 07

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने बप्पा के स्वागत के लिए स्पेशल लाल रंग की बांधनी साड़ी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पहना था। डीप नेक वाले डोरी बैक ब्लाउज के साथ अंकिता ने जड़ाऊ चोकर हार और चेन वाली ईयररिंग्स पहनी थी। ट्रेडिशनल लुक में अंकिता सबसे ज्यादा प्यारी लगी। ​(Photo Credit - Ankita Lokhande)​

03 / 07

मृणाल ठाकुर

सिल्वर गोटा पत्ती वर्क वाले सूट में मृणाल ठाकुर त्योहार के लिए बहुत ही सुंदर लगीं। शॉर्ट कुर्ती के साथ उनकी ट्रेंडी लुक की पटियाला हाई एंकल सलवार और भी कमाल लग रही थी। ​(Photo Credit - Mrunal Thakur)​

04 / 07

हेमा मालिनी

76 की हेमा मालिनी ने गणेशोत्सव के लिए पीले और हरे रंग के खूबसूरत कॉम्बिनेशन वाला सिल्क लहंगा पहना था। राजस्थानी लुक की पोशक के साथ वाला नेट का दुपट्टा और सिंपल सा मेकअप भी बहुत सुंदर लगा। ​(Photo Credit - Esha Deol)​

05 / 07

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने गणेश चतुर्थी के लिए वाइट और रेड के प्यारे से लुक वाला शिमर का लॉन्ग कुर्ता और प्लाजो पहना था। एकदम ही सिंपल से लुक में अनन्या एकदम परफेक्ट लगीं। ​(Photo Credit - Ananya Panday)​

06 / 07

जेनिलिया देशमुख

जेनिलिया ने लहरिया पैटर्न की बहुत ही ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी। डोरी बैक के बूटी वर्क ब्लाउज में वे बहुत ही ग्रेसफुल लगीं। साड़ी के साथ वाली ट्रेडिशनल ज्वेलरी और गजरा ने बेशक लुक में चार चांद लगा दिए थे। ​(Photo Credit - Genelia Deshmukh)​

07 / 07

रकुल प्रीत

रकुल प्रीत ने पति जैकी के साथ ट्विनिंग कर गणेश चतुर्थी मनाई। रानी पिंक जरी वर्क के लहंगे में रकुल बहुत ही सुंदर लग रही थीं। स्वीटहार्ट नेक की गोल बॉर्डर वर्क की चोली और घेरदार लहंगे के साथ चोकर का लुक वाकई कमाल लगा। ​(Photo Credit - Rakul Preet Kaur)​