Relationship Tips: जब रिश्तों में आ जाए दूरियां, अपनाएं ये 7 दिल से जुड़ी सलाह

Relationship Tips: रिश्ते फूलों की तरह होते हैं ऐसे में अगर ध्यान न रखा जाए तो ये मुरझा सकते हैं। रिश्तों की गर्माहट और अपनापन हमेशा बना रहा इसके लिए यहां 6 दिल से जुड़ी सलाह हैं जो आपके बेहद काम आ सकती हैं।

01 / 07
Share

​दिल से जुड़ी सलाह​

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ और गलतफहमियों की वजह से रिश्तों में दूरी और तनाव आ जाता है। चाहत और समझदारी से हर दूरी मिटाई जा सकती है। यहां कुछ दिल से जुड़ी सलाह है जो रिश्तों की गर्माहट फिर से लौटा सकती हैं।

02 / 07
Photo : Canva

​खुलकर बात करें​

खुलकर बात करना बेहद जरूरी है लेकिन ये ध्यान रखें कि शांत होकर आपको अपनी बात रखनी है। बातचीत से बड़ी से बड़ी दूरी खत्म की जा सकती है ऐसे में चुप रहना हमेशा समाधान नहीं होता इस बात का ध्यान रखें।

03 / 07
Photo : Canva

​मैं नहीं हम सोचें​

एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और फैसला साथ लें। मैं नहीं हम का सोचें क्योंकि रिश्ते स्वार्थ नहीं, साझेदारी पर टिके होते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके रिश्ते को नया आयाम मिलता है।

04 / 07
Photo : Canva

​माफ करना सीखें​

माफ करने में बड़प्पन है इस बात को ध्यान में रखें। गलतियां इंसानों से होती हैं और माफी रिश्तों को नया जीवन देती है। माफ कर देने से रिश्ते मजबूत होते हैं।

05 / 07
Photo : Canva

​मोमेंट्स से जुड़ें​

आज के टाइम में लोग सामने वाले से नहीं, स्क्रीन से जुड़े रहते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल से नहीं आपको मोमेंट्स से जुड़ना है। वक्त निकालें और साथ बिताए पलों को अहमियत दें।

06 / 07
Photo : Canva

​क्वालिटी टाइम​

अच्छा समय बिताना रिश्तों को मजबूत करता है। छोटी से छोटी एक्टिविटी जैसे- साथ में खाना खाना, घूमना और खेल खेलना रिश्तों को फिर से जीवंत कर देती है।

07 / 07
Photo : Canva

​सुने, सिर्फ बोले नहीं​

जवाब देने की जल्दी बिल्कुल भी मत करें। सामने वाले की बात को पहले पूरी ध्यान से सुनें। ऐसा करने से रिश्तों की गहराई बढ़ाती है। कभी-कभी सामने वाले को सिर्फ सुनने से सारी परेशानी दूर हो जाती है।​