​IAS अतहर आमिर की बेगम मेहरीन हैं इतनी सुंदर, सूट में नहीं लगती किसी फिल्मी हसीना से कम​

मशहूर IAS अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ मेहरीन काजी खूबसूरती में किसी फिल्मी हसीना से कम नहीं हैं। अक्सर ही डॉ मेहरीन अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत स्टाइलिश सूट आदि में फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके सूट का स्टाइल बहुत ही कमाल और लेटेस्ट होता है, देखें ट्रेंडी सूट कुर्ती सलवार डिजाइन्स।

01 / 07
Share

डॉ मेहरीन का सूट कलेक्शन

डॉ मेहरीन काज़ी की कुर्तियों का कलेक्शन बहुत ही कमाल है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल सूट पहन फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होने ये सफेद और नीली कुर्ती में फोटो डाली थी। जिसमें मिसेज खान की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता है।

02 / 07
Photo : Instagram/Dr Mehreen Qazi

क्रश्ड सिल्क कुर्ती

क्रश्ड फैब्रिक वाली ये कुर्तियां भी बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक दे रही हैं। ट्रेंडी स्लीव्स के साथ इन कुर्तियों की नेकलाइन भी गजब है। वहीं डॉ मेहरीन ने इन्हें पटियाला सलवार तो प्लाजो के साथ पहना है, जो कुर्ती के लुक में और खूबसूरती एड कर रहा है।

03 / 07
Photo : Instagram/Dr Mehreen Qazi

फ्लोरल कुर्ती

फ्लोरल प्रिंट की कुर्ती में मेहरीन जी बहुत ही प्यारी सी लग रही हैं। बेशक ही गुलाबी उनका कलर है। वहीं मेकअप, हेयरस्टाइल और ज्वेलरी भी ऑन पाइंट थी।

04 / 07
Photo : Instagram/Dr Mehreen Qazi

अनारकली और सिगरेट पैंट्स

नेवी ब्लू वेलवेट की कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट्स बहुत ही ट्रेंडी लग रही हैं। वहीं जरी गोटा वाली अनारकली कुर्ती की तो बात ही अलग है। दोनों ही कुर्तियों का लुक अपने अपने अंदाज में कातिल लग रहा है।

05 / 07

टिल्ला सूट

लाल रंग के इस ट्रेडिशल टिल्ला सूट में डॉ मेहरीन की खूबसूरती चांद से कम नहीं लग रही है। सिंपल सुंदर कुर्ती के साथ वाली स्ट्रेट पैंट्स और दुपट्टे का लुक भी बहुत प्यारा लग रहा है।

06 / 07
Photo : Instagram/Dr Mehreen Qazi

गरारा और प्लाजो

वेलवेट की लॉन्ग कुर्ती के साथ गरारा स्कर्ट और दुपट्टे का लुक बहुत सुंदर लग रहा है। वहीं ट्रेडिशनल कश्मीरी वूलन कुर्ता और प्लाजो भी काफी प्यारा लुक दे रहा है।

07 / 07
Photo : Instagram/Dr Mehreen Qazi

कुर्ती पैंट्स

सिंपल मॉर्डन लुक की कुर्ती के साथ वाली हाई एंकल पैंट्स का लुक बहुत पॉपुलर हो रहा है।