Fashion Flashback: सोनपरी की फ्रूटी याद है? 25 सालों में ऐसा बदला हूलिया, सोना-फ्रूटी दोनों को देख धड़कने होंगी तेज

सोनपरी शो के साथ हर किसी के बचपन की खूबसूरत यादें जुड़ी ही होंगी। सोनपरी फैंस का जानते है कि, शो के 25 सालों बाद आपकी फेवरेट फ्रूटी तो सोना कैसी दिखती हैं। फ्रूटी और सोनपरी दोनों का फैशन उस जमाने में भी बहुत पसंद किया जाता था। वहीं आज भी दोनों अपने फैशन से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। देखें अब कैसी लगती हैं फ्रूटी और सोना -

01 / 07
Share

सोनपरी की फ्रूटी और सोना

सोनपरी शो फेम फ्रूटी उर्फ तन्वी हर बच्चे की फेवरेट रही हैं। फ्रूटी की सुंदर सुंदर ड्रेसेज तो हेयरस्टाइल गर्ल्स को तो अपना दीवाना बना देती थी। अगर आप भी फ्रूटी और सोना के फैश थे और अब देखना चाहते हैं कि, दोनों कैसी दिखती हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

02 / 07
Photo : Instagram

25 साल हुए

25 सालों पहले सोनपरी का पहला एपिसोड आया था। और आज भी इस शो और इसके किरदारों को काफी पसंद किया जाता है। फ्रूटी और सोना के लुक्स की भी काफी तारीफ की जाती है।

03 / 07
Photo : Instagram

अब ऐसी लगती हैं

फ्रूटी का किरदार निभाने वाली तन्वी अब भी बहुत ही क्यूट और सुंदर हैं। उनका फैशन बचपन में भी बहुत कमाल था। और अब भी वे सोशल मीडिया पर अपने कूल लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

04 / 07
Photo : Instagram

सूट में सुंदरी

सूट वाले इस लुक में तो तन्वी बहुत ही ज्यादा ग्रेसफुल लग रही हैं। उनपर बचपन से ही ये बैंग्स वाली हेयरस्टाइल जमती है।

05 / 07
Photo : Instagram

सोनपरी लगती हैं ऐसी

सोनपरी की सुंदरता और चार्म आज तक सबको दिल से याद आता है। शो के 25 सालों बाद हालांकि आज भी सोनपरी उर्फ मृणाल एकदम वैसी ही लगती हैं। और उनकी नजाकत देख आप दिल हार बैठेंगे।

06 / 07
Photo : Instagram

साड़ी में सुंदरी

साड़ी में मृणाल का लुक बहुत ही ग्रेसफुल और दिल जीतने वाला लग रहा है। कंट्रास्ट शेड की साड़ी और ब्लाउज के साथ उनके चेहरे का नूर वाकई गजब है।

07 / 07
Photo : Instagram

सूट वाला लुक

सूट वाले लुक में भी वे बहुत सुंदर लग रही हैं। बेशक ही मृणाल हमेशा सबकी सोनपरी ही रहेंगी। और उनकी सादगी हर किसी का दिल हमेशा जीतती रहेगी।